Sorting by

×

Yuzvendra Chahal और Rj Mahavash एक-दूसरे को कर रहे डेट? युजी ने खुद बताई सच्चाई

युजवेंद्र चहल ने हाल ही में फेमस यूट्यूबर राज शमानी के पॉडकास्ट में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए। धनश्री वर्मा से तलाक के बाद उनके RJ महवश के साथ लिंकअप की खबरें जोरों पर हैं। अब चहल ने इन अफवाहों का सच आखिरकार बता ही दिया है।

दरअसल, युजवेंद्र चहल ने पॉडकास्ट के दौरान आरजे महवश संग अफेयर पर सवाल के जवाब में कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि वह अभी हीलिंग के प्रोसेस में हैं और फिलहाल किसी नए रिश्ते के लिए तैयार नहीं हैं।

चहलने ये भी स्वीकार किया कि वह भविष्य में फिर से प्यार करने के लिए ओपन हैं, लेकिन टूटने का डर अब उनके साथ है। चहल बोले कि मैं जब जुड़ता हूं तो पूरे दिल से जुड़ता हूं। प्यार में फिर से पड़ने से नहीं डरता। लेकिन अब खोने से डरता हूं।

महवश के साथ वायरल तस्वीर और वीडियो को लेकर चहल ने साफ कहा कि उन्हें गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया। चहल ने कहा कि क्रिसमस डिनर में पांच लोग थे, लेकिन फोटो इस तरह क्रॉप की गई कि ऐसा लगे जैसे सिर्फ मैं और महवश डिनर पर थे। एक वीडियो में वो मुझे एयरपोर्ट छोड़ रही थीं और मैं बाल ठीक कर रहा था, लेकिन लोगों ने उस पर भी वाहियात बातें बनाई जिससे वाकई में मुझे दुख हुआ।

चहल ने आगे कहा कि इस अफवाह से महवश को भी बेहद दुख हुआ था। बता दें कि, आरजे महवश से जुड़ी अफवाहों पर बात करते हुए चहल ने कहा कि महवश ने उनकी लाइफ के सबसे बुरे दौर में उनका साथ दिया था और उन्हें बेवजह विवादों में घसीटा जाने पर उन्हें बहुत दुखा हुआ।

इस दौरान चहल ने कहा कि, वो उस समय मेरे साथ खड़ी रहीं जब मैं बुरे फेज में था। लेकिन जब लोगों ने उन्हें घर तोड़ने वाली कहा तो उन्हें बहुत तकलीफ हुई।

इस दौरान चहल ने मजाकिया लहजे में कहा कि सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर कितनी फर्जी बातें फैलाई गई। कुछ ऐसी भी रही जिस पर उन्हें हंसी आ गई। उन्होंने कहा कि एक बार X पर देखा कि मेरी शादी 31 जून को हो रही है। कमेंट पढ़कर हंसी आ गई लोग सच में मान रहे थे।

चहल यहीं नहीं रुके उन्होंने तलाक के समय कोर्ट में जो टीशर्ट पहनी थी उस पर भी अपनी बात रखी। दरअसल, कोट में चहल ने जो टीशर्ट पहनी थी, उस पर लिखा था कि, Be Your Own Sugar Daddy जिस पर चहल ने कहा कि, मैंने किसी को गाली नहीं दी कुछ गलत नहीं बोला। बस एक मैसेज देना था-खुद की वैल्यू समझो, दूसरों पर निर्भर मत रहो।

शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top