भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के ओवल में खेला जाएगा। फिलहाल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पीछे है। जिस कारण ओवल मुकाबले में उसे हर हाल में जीत दर्ज करनी पड़ेगी तभी वो सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कर पाएगी। वहीं मेजबान टीम इंग्लैंड आखिरी टेस्ट मैच को जीत कर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। हालांकि, भारत के लिए ओवल में इंग्लैंड से पार पाना आसान नहीं होगा।
बीते 50 सालों में भारत इस मैदान पर महज एक जीत ही अपने नाम कर पाया है। इस मैदान में भारतीय टीम ने 15 टेस्ट खेले हैं जिसमें से उसे सिर्फ 2 में जीत मिली है। मतलब साफ है कि मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट को ड्रॉ कराने वाली टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज को ड्रॉ कराना आसान नहीं होने वाला है।
टीम इंडिया को हिटमैन की जरूरत
ओवल टेस्ट में इंग्लैंड से पार पाने के लिए टीम इंडिया को हिटमैन यानी रोहित शर्मा की मदद की जरूरत पड़ने वाली है। बता दें कि, टीम इंडिया को 50 सालों में ओवल में जो इकलौती जीत मिली है उसके हीरो रोहित शर्मा ही हैं। भारत ने वो टेस्ट साल 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में जीता था, जो कि ओवल पर 1971 के बाद उसकी पहली टेस्ट जीत थी।
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा की कमी टीम इंडिया को ओवल टेस्ट में बहुत ज्यादा खलेगी। ओवल पर 2021 में मिली जीत के 4 साल बाद अब मौका है एक और जीत दर्ज कर इतिहास रचने और रिकॉर्ड को सुधारने का। टीम इंडिया के खिलाड़ियों का फॉर्म में होना उसके लिए शुभ संकेत भी हैं। लेकिन बात तब तक नहीं बनेगी जब तक कोई रोहित शर्मा के जैसा कमाल नहीं करेगा। 4 साल पहले यानी साल 2021 में रोहित शर्मा ने क्या किया था, जिससे टीम इंडिया को जीत मिली थी।
गौरतलब है कि, विराट की कप्तानी में खेले गए उस टेस्ट में भारत की पहली पारी 191 पर सिमट गई थी। जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 290 रन बनाए और 101 रन की लीड पहली पारी में ली। लेकिन, दूसरी पारी में भारत ने 466 रन का स्कोर बना दिया। टीम इंडिया को इस स्कोर तक पहुंचाने में रोहित शर्मा का बड़ा हाथ रहा, जिन्होंने बतौर ओपनर 256 गेंदों का सामना कर 127 रन जोड़े, रोहित के इस शतक की बदौलत ही भारत बड़ा स्कोर बना सका और इंग्लैंड के सामने 368 रन का टोटल खड़ा किया।
वहीं 368 रन के टोटल का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 210 रन ही बना सकी और 157 रन से मुकाबला हार गई। दूसरी पारी में शतक जमाने वाले रोहित शर्मा को भारत की इस जीत का नायक चुना गया। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।