Sorting by

×

BCCI ऑफिस में सिक्योरिटी गार्ड ही बन गया चोर, लाखों की IPL जर्सी पर किया हाथ साफ

बीसीसीआई के मुंबई ऑफिस का सिक्योरिटी गार्ड ही चोर बन गया। दरअसल, भारतीय क्रिकेट बोर्ड के दफ्तर में लाखों का सामान चोरी हो गया। इस दौरान जिस शख्स को पकड़ा गया वो और कोई नहीं बल्कि ऑफिस का सिक्योरिटी गार्ड ही है। बीसीसीआई को इस चोरी की जानकारी तब हुई जब बोर्ड का इंटरनल ऑडिट हुआ। इस मामलेमें सिक्योरिटी मैनेजर को अरेस्ट कर लिया गया है। उस पर आरोप है कि उसने आईपीएल 2025 की 261 जर्सियां चोरी की हैं, जिनकी कीमत 6.52 लाख रुपये बताई जा रही है। 
 
वहीं आरोपी का नाम फारूक असलम खान हैं, जो बीसीसीआई ऑफिस की सिक्योरिटी का हिस्सा है। कथित तौर पर चर्चगेट के वानखेड़े स्टेडियम स्थिति बीसीसीआई के ऑफिस से असलम खान एक स्टोररूम से जर्सियों का एक पूरा कार्टन चुरा ले गया। पुलिस के अनुसार हर जर्सी की कीमत लगभग ढाई हजार रुपये थी और चोरी हुए सामान की कुल कीमत साढ़े 6 लाख रुपये के करीब बैठती है। 
इस महीने की शुरुआत में बीसीसीआई अधिकारियों ने एक ऑडिट किया था जिसमें जर्सी का स्टॉक कम पाया गया। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो पता चला कि आईपीएल 2025 खत्म होने के कुछ ही दिनों के बाद 13 जून को फारुख असलम खान को स्टोररूम से एक बड़ा कार्डबोर्ड बॉक्स ले जाते हुए देखा गया। जिससे तुरंत शक पैदा हुआ और इसके बाद 17 जुलाई को मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में असलम खान के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई। 
वहीं पुलिस जांच में पता चला कि असलम ने चोरी की हुई जर्सियां हरियाणा के एक ऑनलाइन डीलर को बेच दी थीं, जिससे उसने सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किया था। इस शख्स ने कथित तौर पर डीलर को बताया था कि बोर्ड कार्यालय में नवीनीकरण काम के कारण स्टॉक क्लीयरेंस सेल के तहत जर्सियां बेची जा रही थीं। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top