इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स मैनचेस्टर टेस्ट के बाद लगातार चर्चा में हैं। भारत के खिलाफ उन्होंने चौथे टेस्ट में अपनी पूरी जान लगा दी। उन्होंने चोटिल होने केबाद भी गेंदबाजी की और बल्लेबाजी करते हुए शतक भी ठोका। टीम को जीत दिलाने के लिए उन्होंने अपने शरीर की परवाह नहीं की। फिर भी स्टोक्स को निराशा मिली क्योंकि टीम इंडिया ने अपने जुझरूपन से मैच ड्रॉ करा दिया। स्टोक्स की हालत अच्छी नहीं है जिस कारण उनके पांचवें मैच में खेलने पर सस्पेंस है।
स्टोक्स को मैच के तीसरे दिन चोट लग गई थी और इसी कारण वह रिटायर हर्ट हो गए थे। ये पहली बार था जब स्टोक्स अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार रिटायर हुए थे। स्टोक्स ने वापसी की और 141 रनों की पारी खेली। स्टोक्स ने चौथे दिन तो गेंदबाजी नहीं की लेकिन पांचवें दिन जरूर गेंद थामी और केएल राहुल का बड़ा विकेट लिया।
वहीं चोट और वर्कलोड के कारण ये सवाल उठा रहे हैं कि क्या स्टोक्स पांचवां टेस्ट मैच खेलेंगे? इस पर स्टोक्स ने मैच के बाद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, मैं अपने शब्दों को नजर नहीं लगाना चाहता, लेकिन किसी भी सूरत में इस बात की संभावना नहीं है कि मैं अलगा मैच नहीं खेलूंगा। मानसिक तौर पर मैं अच्छा हूं। शारीरिक तौर पर और बेहतर हूं। अभी तक इस सीरीज में काफी वर्कलोड रहा है।