भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज में इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में इतिहास रच दिया। भारतीय टीम के 358 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 669 रन का विशाल स्कोर बनाया। इस स्कोर की मदद से इंग्लैंड WTC के इतिहास नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
दरअसल, इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 600 रनों का आंकड़ा पार करते ही इतिहास रच दिया। इंग्लैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा बार 600 प्लस का स्कोर बनाने टीम बन गई है। उसने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में तीन बार 600 प्लस रनों का स्कोर खड़ा किया है। इंग्लैंड ने इसकी मदद से एक साथ तीन टीमों को पीछे छोड़ा है।
इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा 600 प्लस रनों का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के नाम था। तीनों ही टीमों ने संयुक्त रूप से WTC में 2-2 बार 600 से ज्यादा रनों का स्कोर बनाया था। अब इंग्लैंड इन तीनों से आगे निकल गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया WTC में अभी तक एक-एक बार ही 600 प्लस का स्कोर बना पाए हैं।