Sorting by

×

WCL में पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल खेलें Shikhar Dhawan? खुद दिया जवाब- Video

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 इन दिनों इंग्लैंड की सरजमीं पर खेली जा रही है। इस प्रतियोगिता में पूर्व क्रिकेटर्स दमखम दिखा रहे हैं। हाल ही में इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस का मैच रद्द कर दिया गया था। पहलगाम में अप्रैल में हुए आतंकवादी हमले का हवाला देकर शिर धवन समेत कई भारतीय सितारों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था। ऐसे में आयोजकों ने मैच रद्द करने का फैसला किया। वहीं, भारतके पूर्व सलामी बल्लेबाज धवन ने अब कहा है कि अगर टूर्नामेंट में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान सेमीफाइनल होगा तो वह नहीं खेलेंगे।

धवन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है दरअसल, धवन से रिपोर्टर ने पूछा कि, अगर सेमीफाइनल में पाकिस्तान से भिड़ंत होगी तो क्या आप खेलेंगे? इस पर धवन ने जवाब में कहा कि, भाई साहब, ये सवाल आप गलत जगह पर पूछ रहे हो। आपको लगता है कि मैं प्रेशर में आकर बोलूंगा नहीं। आपको ये सवाल नहीं पूछना चाहिए। लेकिन बता देता हूं कि मैं पहले भी नहीं खेला और अब भी नहीं खेलूगां। बता दें कि, भारत ने अभी तक टूर्नामेंट में तीन मैच खेले हैं और तालिका में सबसे नीचे हैं। टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पाकिस्तान 7 अंकों के साथ टॉप पर है।

पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह इंडिया चैंपियंस के कप्तान हैं। भारतीय टीम में हरभजन सिहं, इरफान पठान, सुरेश रैना और रॉबिन उथप्पा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी हैं। यूनिस खान, सोहेल तनवीर, वहाब रियाज, कामरान अकमल भी पाकिस्तान टीम का हिस्सा हैं। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सह मालिक है और इसका दूसरा सत्र 18 जून को एजबेस्टन में शुरू हुआ था। सेमीफाइनल मैच 31 जुलाई को आयोजित होंगे जबकि फाइनल दो अगस्त को खेला जाएगा।

शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top