भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही है। ऐसे में वह इस मैच को जीतकर सीरीज में खुद को बनाए रखने की कोशिश करेंगे। इंग्लैंड इस मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। फिलहाल, इस टेस्ट मैच के दौरान पांचों दिन मैनचेस्टर का मौसम कैसा रहने वाला है ये भी बड़ा सवाल है।
मैनचेस्टर टेस्ट में कैसा रहेगा पांचों दिन मौसम
एक्यूवेदर की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक मैनचेस्टर में बुधवार, 23 जुलाई को बारिश होने की संभावना 25 प्रतिशत है। ये मुकाबले का पहला दिन होगा। जबकि गुरुवार 24 जुलाई को मौसम खराब रहेगा। मैच के दूसरे दिन भी बारिश होने की संभावना 25 प्रतिशत के आस-पास है। शुक्रवार, 25 जुलाई को बारिश होने के चांसेस लगभग 20 प्रतिशत हैं। मुकाबले के चौथे दिन यानी 26 जुलाई को भी हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही हैं। 27 जुलाई को 58 प्रतिशत बारिश होने का फोरकास्ट है। सबसे ज्यादा बारिश होने के चांस आखिरी दिन है। इसका मतलब साफ है कि, मैच के पांचों दिन बारिश के कारण मुकाबला बाधित हो सकता है।
पिच रिपोर्ट
भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे शुभमन गिल इस टेस्ट में किसी भी तरह वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। टीम के कई खिलाड़ियों ने पहले टेस्ट में बढ़िया प्रदर्शन किया था, लेकिन अब उन्हें बतौर यूनिट एकजुट होना होगा। पिच की हालात और मौसम का मिजाज गेंदबाजों को थोड़ा बढ़त दे सकता है लेकिन बारिश की वजह से मैच में खलल पड़ता दिख रहा है।