बुधवार, 23 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां इंग्लैंड टीम ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया वहीं टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का इंतजार है। वैसे कई खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से टीम मैनेजमेंट को प्लेइंग इलेवन चुनने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।
भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। अगर उसे सीरीज जीत की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो मैनचेस्टर टेस्ट हर हाल में जीतना होगा। ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी चोट के कारण से पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं। अर्शदीप सिंह भी चोट के कारण से कम से कम मैनचेस्टर टेस्ट के लिए नहीं मौजूद होंगे ये बीसीसीआई भी साफ कर चुकी है। एजबेस्टन टेस्ट के हीरो आकाश दीप भी ग्रोइन इंजरी से पीड़ित हैं और उनके खेलने या न खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उंगली की चोट से उबर रहे हैं लेकिन राहत की बात ये है कि वह ट्रेनिंग सेशन में लगातार दिख हैं।
वहीं सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह चौथा टेस्ट खेलेंगे? वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत उन्हें सीरीज के 5 में से सिर्फ 3 मैच ही खिलाए जाने हैं जिनमें 2 मैच वह पहले ही खेल चुके हैं। वैसे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज कह चुके हैं कि जस्सी भाई मैनचेस्टर टेस्ट खेलेंगे। कोच या कप्तान की तरफ से ऐसा कुछ नहीं कहा गया है लेकिन एक सीनियर गेंदबाज के बयान को तो गंभीरता से लेना ही होगा। मस्ट विन मैच में बुमराह की मौजूदगी से भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को धार मिलेगी।
दूसरी तरफ भारत के एक साथ एक से ज्यादा गेंदबाजों को चोटिल होने से तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को मैनचेस्टर में डेब्यू का मौका मिल सकता है। वह भारत ए की तरफ से इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दोनों अनाधिकारिक टेस्ट खेले थे जिनमें 5 विकेट भी झटके थे। अगर आकाश दीप पूरी तरह फिट नहीं रहते तो अंशुल कंबोज को डेब्यू का मौका मिल सकता है। हालांकि, प्रसिद्ध कृष्णा भी दावेदार हैं लेकिन सीरीज में उनका खराब प्रदर्शन उनके खिलाफ जा सकता है।
वहीं नीतीश कुमार रेड्डी के सीरीज से बाहर होने के बाद मैनचेस्टर में उनकी जगह शार्दुल ठाकुर या फिर कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है। सीरीज में ठाकुर को पहले भी मौके मिले लेकिन वह उन्हें भुनाने में नाकाम रहे थे। कुलदीप को अब तक तीनों टेस्ट में मौका नहीं मिला। मैनचेस्टर टेस्ट में करुण नायर का पत्ता कट सकता है। क्योंकि अभी तक के मैचों में वह कोई कमाल नहीं कर पाए हैं।
मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर/कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप/अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।