क्रिकेट में विराट कोहली की विरासत को उनके भाई के बेटे आर्यवीर कोहली आगे बढ़ाने की जद्दोजहद कर रहे हैं। आर्यवीर कोहली क्रिकेट में करियर बनाने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। दिल्ली के कोच और भारत के पूर्व क्रिकेटर सरनदीप सिंह ने आर्यवीर को उभरता हुआ स्टार बताया है। वह दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे। दिग्वेश राठी और प्रियांश आर्य जैसे खिलाड़ी इसी टूर्नामेंट से सबसे पहले चर्चा में आए ते और आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया था।
कौन हैं आर्यवीर?
आर्यवीर कोहली दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली के बेटे हैं। वह दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के लिए खेलते हुए दिखेंगे। वह 15 साल के हैं फ्रेंचाइजी ने उन्हें 1 लाख रुपये में खऱीदा है। इसी टीम में दिग्वेश राठी भी हैं जो दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। राठी को साउथ दि्लली सुपरस्टार्ज ने 38 लाख रुपये में खरीदा था। आर्यवीर कोहली बाएं हाथ के लेग स्पिनर हैं और अभी दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह की रेखदेख में ट्रेनिंग ले रहे हैं।
दिलचस्प बात ये है कि दिल्ली प्रीमियर लीग में वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे भी नजर आएंगे। संयोग से सहवाग के बेटे का नाम भी आर्यवीर है। उन्होंने सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 8 लाख रुपये में खरीदा है।