बीसीसीआई को दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में गिना जाता है। इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ आईपीएल का है। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के फाइनेंशियल ईयर 2023-24 को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है। दरअसल, रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड के फाइनेंशियल ईयर 2023-24 का जो रेवेन्यू है उसमें अकेले आईपीएल ने 59 फीसदी का योगदान दिया है। उस समय बीसीसीआई के सचिव जय शाह थे, जिन्होंने इस पद को संभालने के बाद बोर्ड को पूरी तरह से ही बदल दिया और इसे मालामाल कर दिया। इस क्रिकेट बोर्ड की कमाई दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।
द हिंदू बिजनेस लाइन की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 9741.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी, इसमें से आईपीएल ने अकेले 5761 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसका मतलब ये है कि आईपीएल में 59 प्रतिशत का फाइनेंशियल योगदान दिया है। रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेशनल टूर्नामेंट के ब्रॉडकास्टिंग अधिकारों सहित गैर आईपीएल मीडिया अधिकारों की बिक्री से बीसीसीआई को 361 करोड़ रुपये की कमाई हुई।
इसके अलावा बोर्ड ने पिछले फाइनेंशियल ईयर में सिर्फ ब्याज से 987 करोड़ रुपये कमा लिए। इस दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल डिस्ट्रीब्यूशन से उन्हें 1,042 करोड़ रुपये मिले हैं। ये नहीं बीसीसीआई को आईपीएल के अलावा रेवेन्यू बढ़ाने के लिए रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी या सीके नायडू ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट के आयोजन से भी काफी मदद मिलती है। इन भी घरेलू टूर्नामेंट से भी बोर्ड को काफी फायदा होता है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि बोर्ड के पास लगभग 30 हजार करोड़ का रिजर्व है।
वहीं बीसीसीआई ने आईपीएल की सफलता के बाद महिला प्रीमियर लीग की भी शुरुआत की थी। इसके 2023-24 सीजन से उन्होंने 378 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके अलावा भारतीय टीम जब दूसरे देशों में क्रिकेट खेलने जाती हैं तो भी उनकी कमाई होती है। पुरुष क्रिकेट टीम के दौरे से बोर्ड ने 361 करोड़ रुपये की कमाई की है यहीं नहीं बाकी चीजों से भी बीसीसीआई ने 2023-24 में 400 करोड़ रुपये की कमाई की। इसमें एडवरटाइजमेंट और बाकी चीजें शामिल हैं। कमाई के मामले में बाकी देशों के बोर्ड बीसीसीआई से काफी पीछे हैं।