टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की तारीफ करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में उनके प्रदर्शन को अविश्वसनीय जुझारूपन करार दिया। इस कड़ी में जडेजा को टीम का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी यानी MVP का तमगा भी दिया गया। जडेजा 181 गेंदों पर 61 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन उनकी इस बेहतरीन पारी के बावजूद भारत तीसरे टेस्ट में 22 रन से हार गया। वहीं बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें गंभीर ने जडेजा की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े।
जडेजा को लेकर गंभीर को वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है कि, ये अविश्वसनीय जुझारूपन था। जड्डू की जुझारू पारी वास्तव में बेहतरी थी। भारतीय टीम 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गई और उसके टॉप आठ बल्लेबाज 40 ओवर से भी कम समय तक टिके रहे। लेकिन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जडेजा ने दृढ़ता से काम किया और पुछल्ले बल्लेबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर साहस और धैर्य का बेहतरीन परिचय दिया।
बुमराह ने 54 गेंदों का सामना करते हुए पांच रन और सिराज ने 30 गेंदों पर चार रन बनाए। भारत 74.5 ओवर में 170 रन पर आउट हो गया और इस तरह से पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे हो गया।
वहीं वीडियो में सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने कहा कि, जडेजा की बल्लेबाजी एक अलग ही स्तर पर पहुंच गई है। पिछले दो टेस्ट मैचों में उन्होंने जो धैर्य दिखाया वह वास्तव में काबिले तारीफ है। मैं उन्हें सालों से खेलते हुए देख रहा हूं, मैंने देखा है कि उन्होंने अपने खेल को कैसे निखारा है। उनका डिफेंस बहुत मजबूत है और वे एक बेहतरीन बल्लेबाज लगते हैं।
𝗧𝗵𝗲 𝗠𝗩𝗣; 𝗳𝘁. 𝗥𝗮𝘃𝗶𝗻𝗱𝗿𝗮 𝗝𝗮𝗱𝗲𝗷𝗮 🔝
WATCH 🎥🔽 #TeamIndia | #ENGvIND | @imjadeja
— BCCI (@BCCI) July 18, 2025