Sorting by

×

विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे भविष्य को लेकर BCCI ने दिया अपडेट

पहले टी20 और फिर टेस्ट से संन्यास के बाद अब टीम इंडिया के दो दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे मैच खेलते हुए दिखेंगे। लेकिन सवाल ये है कि, ये दोनों दिग्गज क्या अभी वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारत की तरफ से खेलते दिखेंगे? हालांकि, माना ये भी जा रहा है कि, दोनों का लक्ष्य 2027 का एकदिवसीय वर्ल्ड कप खेलने और भारत को फिर चैंपियन बनाने का है। फिर भी क्या वे तब तक खेल पाएंगे? ये सवाल तो बाद में आएगा, अभी तो सवाल यही है कि क्या वे वनडे में दिखेंगे इसे लेकर अब बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट दिया है।
 
दरअसल, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने विराट और रोहित के वनडे भविष्य पर अनिश्चितता के छंटे बादलों को साफ कर दिया है। शुक्ला ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में दो टूक कहा कि टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं ये दोनों दिग्गज एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि, मैं इसे एकदम से स्पष्ट कर देना चाहता हूं। 
शुक्ला ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में दो टूक कहा कि टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके ये दोनों दिग्गज एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि, मैं इसे एकदम से स्पष्ट कर देना चाहता हूं। 
राजीव शुक्ला ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर कहा कि, हमें उनकी कमी हमेशा खलेगी, वो महान बल्लेबाज हैं और हमारे लिए अच्छी बात है कि वनडे के लिए वो सब उपलब्ध हैं। उन्होंने आगे कहा कि दो टूक के बाद अब इस बात की उम्मीद बढ़ गई है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा 2027 में दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में दिख सकते हैं। 
फिलहाल, भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के दौरे पर है जहां देशों के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज चल रही है। 3 टेस्ट हो चुके हैं जिनमें भारत को एक में जीत और 2 में हार मिली है। सीरीज का अगला टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। आखिरी और पांचवां मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त तक खेला जाएगा। 
इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की मेजबानी करेगी। अगर टीम के अगले वनडे सीरीज की बात करें तो वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम 3 वनडे मैच की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। उम्मीद है कि उसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते हुए नजर आएंगे। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top