भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वहीं टीम इंडिया के बल्लेबाजों को मेजबान टीम के बल्लेबाजों को जल्द से जल्द पवेलियन भेजना होगा और बड़ा स्कोर बनाने से रोकना होगा। फिलहाल, टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है।
टॉस के साथ कप्तान शुभमन गिल ने भारतीय प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया। जहां बड़ा बदलाव देखने को मिला है। दूसरे टेस्ट में बाहर बैठे जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है। लॉर्ड्स की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मुफीद मानी जीता है। इसलिए बुमराह की वापसी कराई गई है। जिस कारण प्रसिद्ध कृ्ष्णा बाहर चले गए हैं। शुरू के दो मुकाबलों में कृष्णा कुछ कमाल नहीं दिखा पाए थे और काफी महंगे साबित हुए।
वहीं बल्लेबाज करुण नायर को भी बाहर बिठाया गया है। उनकी जगह नीतीश कुमार रेड्डी को टीम में जगह मिली है। बता दें कि, पहले और दूसरे मुकाबले में करुण नायर भी बड़ी पारी खेलने में असफल रहे थे।
भारत की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वॉशिगंटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड की प्लेइंग 11- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान) जेमि स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्राइडेन कार्से, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।