10 जुलाई से लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। अभी तक 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में दो मुकाबले खेले गए हैं जिसके अंतर्गत दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते हैं। वहीं सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। एजबेस्टन टेस्ट में भारत के खिलाड़ियों का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा जिसके बाद अब सभी का फोकस तीसरे टेस्ट पर है। हालांकि, अभी तक खेले जा चुके मैचों में बारिश ने ज्यादा परेशान नहीं किया। वहीं अब लॉर्ड्स के मौसम पर सवाल उठ रहे हैं।
मौसम का मिजाज
फैंस के लिए खुशखबरी है कि लॉर्ड्स टेस्ट के पांचों दिन बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। 10 और 11 जुलाई को बारिश होने की संभावना 0 प्रतिशत है। मौसम 29-30 डिग्री रहेगा। 12 जुलाई की बात की जाए तो इस दिन भी मौसम साफ रहने की उम्मीद है। खेल के चौथे दिन यानी 12 जुलाई को बहुत गर्मी होगी। आसमान में थोड़े बहुत बादल छाए जरूर रहेंगे। इस दिन सबसे ज्यादा तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस होगा। मैच के पांचवें और आखिरी दिन भी बाकी दिनों की तरह मौसम काफी गर्म रहेगा। इस दिन भी अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस होगा। तो न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक रहेगा।
लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी। उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बुमराह ने 5 विकेट झटके थे। अब तीसरे टेस्ट में भी वो अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। टीम इंडिया की बात की जाए तो उनके बल्लेबाजों ने अभी तक अपनी भूमिका बेहतरीन तरीके से निभाई है। पहले टेस्ट में भारतीय टीम के गेंदबाज घातक गेंदबाजी करने में नाकाम रहे थे लेकिन उन्होंने दूसरे टेस्ट में बेहतरीन वापसी की और इंग्लैंड के ब्ललेबाजों को काफी परेशान किया।
लॉर्ड्स की पिच
वहीं लॉर्ड्स की पिच पर घास होने की संभावना है। इंग्लैंड ने खास तौर पर तेज गेंदबाजों के लिए घास वाली पिच की मांग की है। इसलिए नई गेंद को खेलना बल्लेबाजों के लिए अहम होगा।