Sorting by

×

IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड कर देगा परेशान, गिल एंड टीम को करना होगा कमाल

भारत और इंग्लैंड के बीच 10 जुलाई से एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के तहत तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं जिसमें दोनों टीमों को एक-एक जीत नसीब हुई है। इसी कारण पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं। वहीं लॉर्ड्स स्टेडियम में भारत के आंकड़े चिंता करने वाले हैं। 
हालांकि, शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने एजबेस्ट टेस्ट को 336 रनों से जीतकर इतिहास रचा था। जो उस मैदान पर 8 मैचों की बाद पहील बार कोई जीत दर्ज थी, ऐसे में लंदन के लॉर्ड्स में मौजूद इस स्टेडियम में भारतीय टीम अपना पुराना रिकॉर्ड सुधारना चाहेगी। 
लॉर्ड्स में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने टेस्ट इतिहास का कोई मुकाबला लॉर्ड्स में ही जून 1932 से सीके नायडू की कप्तानी में खेला था। उस वक्त टीम इंडिया ने मुकाबले को 158 रनों से गंवा दिया था। बाद में टीम इंडिया ने यहां कुल 19 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें महज 3 मुकाबलों में ही भारत को जीत नसीब हुई है। 12 मैचों में भारतीय टीम हारी है 4 मैच ड्रॉ रहे हैं। 
लॉर्ड्स मैदान में भारत की महज तीन जीत
  • भारत ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर 5 जून 1986 से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर इतिहास रचा था। ये जीत लॉर्ड्स में भारत की पहली टेस्ट जीत थी।  
  • वहीं दूसरी जीत भारत को 17 से 21 जुलाई 2014 के बीच खेले गए टेस्ट मैच में मिली। लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 95 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। ये लॉर्ड्स में भारत की ओवरऑल दूसरी टेस्ट जीत थी। 
  • साथ ही तीसरी जीत भारत ने अगस्त 2021 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर अपनी ओवरऑल तीसरी जीत दर्ज की थी। इस दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 151 रन से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने उस दौरान 1-0 की बढ़त हासिल की थी। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top