Sorting by

×

IND vs ENG: केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने रचा इतिहास, इंग्लैंड में की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले, लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिाय है। दोनों ने पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की। इंग्लैंड में पहले टेस्ट में भारत के लिए ये सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। 
जायसवाल और राहुल ने 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। इस जोड़ी ने सुनील गावस्कर और के श्रीकांत का रिकॉर्ड को तोड़ा है। जिन्होंने 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ 64 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। अब हेडिंग्ले में राहुल और जायसवाल भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 
दमदार बैटिंग कर रहे केएल राहुल अर्धशतक बनाने से चूक गए। वह 78 गेंद में 8 चौकों की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए। राहुल को ब्रायडन कार्स ने स्लिप में कैच आउट कराया। वहीं विदेशी दौरे पर पहले टेस्ट में राहुल और जायसवाल चौथी बड़ी साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है। 
विदेशी दौरे के पहले टेस्ट की पहली पारी में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
283 मुरली विजय-शिखर धवन,बांग्लादेश,2015
160 वीरेंद्र सहवाग- आकाश चोपड़ा बनाम पाकिस्तान, मुल्तान, 2004
 117 केएल राहुल- मयंक अग्रवाल बनाम दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन, 2021
91 यशस्वी- केएल राहुल बनाम इंग्लैंड, लीड्स-2025
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top