Sorting by

×

MLC 2025: टी20 मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी शतक ठोका, रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी की

मेजर लीग क्रिकेट 2025 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद शतक बनाया है। वाशिंगटन फ्रीडम की ओर से खेलते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने महज 49 गेंदों में नाबाद 106 रन जड़ दिए। मैक्सवेल की इस पारी में 13 छक्के और 2 चौके शामिल रहे। इसी के साथ मैक्सवेल ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी की। मैक्सवेल और रोहित शर्मा दोनों के अब टी20 फॉर्मेट में 8-8 शतक हो गए हैं। 
रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल के अलावा टी20 क्रिकेट में इतने  ही शतक माइकल क्लिंगर, डेविड वॉर्नर, जोस बटलर और एरोन फिंच के भी नाम हैं। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा 22 शतक के साथ क्रिस गेल टॉप पर हैं। सबसे ज्यादा टी20शतक जड़ने के मामले में ये सभी बल्लेबाज संयुक्त रूप से चौथे पायदान पर हैं। हालांकि, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल संयुक्त रूप से टॉप पर हैं। दोनों के नाम 5-5 टी20 इंटरनेशनल शतक हैं। 
कैलिफॉर्निया में बुधवार 18 जून की सुबह खेले गए मुकाबले में वाशिंगटन फ्रीडम की टीम ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वाशिंगटन फ्रीडम ने महज 10 रन पर रचिन रविंद्र का विकेट गंवा दिया। रचिन रविंद्र से टीम को खासा उम्मीदें थी लेकिन वह महज 8 रन ही बना सके। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top