इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 20 जून से टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी। इस दौरान भारतीय टीम की कप्तानी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में है। वहीं गिल डेज क्रिकेट में कैसी कप्तानी करते हैं ये तो आने वाले समय में पता चलेगा पर उनके साथ आईपीएल में खेले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का मानना है कि शुभमन की कप्तानी में भारत के दो बड़े कप्तानों का मिश्रण देखने को मिलता है। दरअसल, हम बात कर रहे है गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर की।
जोस बटलर का मानना है कि भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल कप्तान के रूप में रोहित शर्मा और विराट कोहली का मिश्रण हैं लेकिन जब वह शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में राष्ट्रीय टीम की अगुवाई करेंगे तो मैदान पर वह पूरी आजादी के साथ टीम का नेतृत्व करेंगे। इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के पूर्व कप्तान बटलर इस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग में गिल की कप्तानी में खेले थे उन्होंने कहा कि इस 25 वर्षीय खिलाड़ी को कप्तानी की भूमिका और अपनी बल्लेबाजी के बीच संतुलन बनाना होगा।
आईपीएल सीजन 18 में गुजरात टाइटंस के लिए गिल के साथ कई बड़ी साझेदारी करने वाले बटलर ने इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ अपने पॉडकास्ट फॉर द लव ऑफ क्रिकेट पर कहा कि, वह वास्तव में प्रभावशाली खिलाड़ी है। जब वह बोलते हैं तो काफी शांत और संतुलित रहते हैं। मुझे लगता है कि मैदान पर खुद के लिए चुनौती पेश करते हैं। उनमें काफी जुनून होता है और मुझे लगता है कि कप्तान के रूप में वह कोहली और रोहित का मिश्रण होंगे। बटलर ने आगे कहा कि कोहली के वास्तव में बहुत आक्रामक थे और उन्होंने भारतीय टीम को पूरी तरह बदल दिया। उन्होंने हर तरह के मुकाबले के लिए टीम को तैयार किया वहीं रोहित थोड़े अलग थे जो थोड़े शांत और संयमित, लेकिन उनमें गजब का जुझारुपन था।
बटलर यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि गिल ने इन दोनों से काफी कुछ सीखा है लेकिन वह मैदान पर पूरी तरह से अलग नजर आएंगे। बटलर ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में भारत की कप्तानी करना देश में तीसरे या चौथे सबसे प्रभावशाली व्यक्ति होने जैसा है। उन्होंने कहा कि, गिल ने बल्लेबाजी और कप्तानी को अलग-अलग करने की बात की। इसलिए जब वह बल्लेबाजी करते हैं तो वह सिर्फ बल्लेबाज बने रहना चाहते हैं।