Sorting by

×

विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर शाहिद अफरीदी को बयान, जानें क्या कहा?

टीम इंडिया मौजूदा समय में इंग्लैंड दौरे पर है जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। लेकिन इस बार इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं दिखेंगे। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। मई के महीने में रोहित और विराट ने 12 संन्यास की घोषणा कर क्रिकेट जगत को चौंका दिया। जिसके बाद फैंस के साथ दिग्गज खिलाड़ी भी हैरान थे। 
वहीं विराट कोहली के संन्यास के बाद पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी भी अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पाए। इस दौरान पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने विराट कोहली को आधुनिक युग का सबसे महान खिलाड़ी बनाया। टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट से बातचीत में मियांदाद ने कहा कि, विराट कोहली जैसा खिलाड़ी, कप्तान और मैच विजेता शायद ही कोई हो। उनके खेल के प्रति जुनून को हर कोई जानता है। लेकिन जिस तरह उन्होंने अचानक टेस्ट क्रिकेट छोड़ दी, उससे लगता है कि इस कहानी में कुछ  और भी है। मुझे यकीन है कि वह 2027 तक आसानी से खेल सकते थे। 
मियांदाद ने ये भी कहा कि हर बड़े खिलाड़ी के करियर में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन कोहली जैसे खिलाड़ी इनसे उबरकर और मजबूत होकर सामने आते हैं। उनके इस बयान ने फैंस के मन में कई सवाल खड़े कर दिए कि आखिर कोहली ने इतनी जल्दी संन्यास क्यों लिया?
वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कोहली के संन्यास पर अपनी राय रखी। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अफरीदी ने कहा कि, विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया उसे भुलाया नहीं जा सकता। वह एक जूझारू खिलाड़ी रहे कई बार विवादों में भी आए लेकिन उनकी उपलब्धियां बेमिसाल हैं। अकेले दम पर उन्होंने कई मैच जिताए। ऐसे खिलाड़ी बहुत कम आते हैं। 
अफरीदी ने कोहली के निजी जीवन का जिक्र करते हुए कहा कि, शादी के बाद कोहली पहले से कहीं ज्यादा परिपक्व हो गए थे। एक बार सुनील गावस्कर ने भी बीसीसीआई से उनके गुस्सैल रवैये पर लगाम लगाने को कहा था लेकिन कोहली ने खुद को बदला और एक बेहतर इंसान बने। मेरे हिसाब से उन्हें और सम्मान मिलना चाहिए था। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top