Sorting by

×

IPL में पर्पल कैप विनर लिस्ट, इस भारतीय गेंदबाज ने सबसे ज्यादा बार अपने नाम की Purple Cap

22 मार्च से आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज होने जा रहा है। बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन की तैयारियां पूरी कर ली हैं। मैन वेन्यू फिक्स हो गए हैं। वहीं, खिलाड़ी भी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ गए हैं। हम अपनी इस रिपोर्ट में आईपीएल इतिहास के सभी सीजन में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों  को परेशान करने वाले गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने हर सीजन में कई विकेट अपने नाम कर पर्पल कैप जीतने में कामयाबी हासिल की है। 
बता दें कि, दुनिया की सबसे महंगी लीग की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। आईपीएल के अब तक के सभी सीजन में देशी और विदेशी खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत पर्पल कैप अपने नाम की है। बता दें कि, जो भी खिलाड़ी किसी सीजन में गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करता है और सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम करता है उसे ही पर्पल कैप से नवाजा जाता है। 
पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे पहला नाम पाकिस्तान के खिलाड़ी सोहैल तनवीर का है जो आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 में स्टार गेंदबाज उभरे थे। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए उस सीजन सबसे ज्यादा 22 विकेट अपने नाम किए। इस प्रदर्शन के बल पर उन्हें पर्पल कैप दी गई। 
 
अब तक इन खिलाड़ियों ने जीती पर्पल कैप

 सीजन  टीम   प्लेयर्स  विकेट 2023 गुजरात टाइटंस मोहम्मद शमी 28 2022 राजस्थान रॉयल्स  युजवेंद्र चहल  27 2021 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू हर्षल पटेल  32 2020 डेक्कन चार्जेस कगिसो रबाडा 30 2019 चेन्नई सुपर किंग्स  इमरान ताहिर 26 2018 किंग्स इलेवन पंजाब एंड्रयू टाय  24 2017 सनराइजर्स हैदराबाद भुवनेश्वर कुमार  26 2016 सनराइजर्स हैदराबाद  भुवनेश्वर कुमार  23 2015 चेन्नई सुपर किंग्स ड्वेन ब्रावो  26

 

 2014 चेन्नई सुपर किंग्स मोहित शर्मा  23 2013 चेन्नई सुपर किंग्स ड्वेन ब्रावो  32 2012 दिल्ली डेयरडेविल्स  मोर्ने मोर्कल  25 2011मुंबई इंडियंस लसिथ मलिंगा 28 2010 डेक्कन चार्जेस  प्रज्ञान ओझा  21 2009 डेक्कन चार्जेस आरपी सिंह   23 2008 राजस्थान रॉयल्स सोहैल तनवीर  22

 IPL के इन 16 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने 4 बार, डेक्कन चार्जेस के खिलाड़ियों ने 3 बार, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों ने 2 बार, राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने 2 बार पर्पल कैप पर कब्जा जमाया। सबसे पहला कैप पाकिस्तानी खिलाड़ी सोहैल तनवीर को मिला। उन्होंने सीजन 2008 में धमाकेदार गेंदबाजी कर 22 विकेट लिए थे। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top