Sorting by

×

IPL 2025 Closing Ceremony: भारतीय सेना के शौर्य को सलाम, आईपीएल फाइनल से पहले ऑपरेशन सिंदूर के थीम पर क्लोजिंग सेरेमनी

आईपीएल 2025 फाइनल मुकाबले से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑपरेशन सिंदूर के थीम पर क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ। इस मौके पर भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया गया। इस दौरान मशहूर गायक शंकर महादेवन ने अपने प्रदर्शन से सबी का दिल छू लिया। इस दौरान शंकर महादेवन के बेटों शिवम और सिद्धार्थ महादेवन ने भी परफॉर्म किया। इसके अलावा कार्यक्राम के दौरान पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। बता दें कि, आईपीएल 2025 फाइनल मुकाबले में आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच रोमाचंक मुकाबला होगा। 

वहीं, क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान भारतीय सेनाओं के शौर्य को भी ऑडियो-विजुअल माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इस दौरान शंकर महादेवन ने अपने बेटों के साथ मैं रहूं या न हूं, भारत ये रहना चाहिए। हां यही रास्त है तेरा, जैसे गीतों पर देशभक्ति के गीतों से समां बांधा। इस दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी कलाकारों के सुर से सुर मिलाते दिखे। इसके बाद शंकर महादेवन और उनके साथी कलाकारों ने ऐ वतन-वतन मेरे आबाद रहे तू गीत पेश किया।

वहीं कार्यक्रम की अगली प्रस्तुति लक्ष्य फिल्म गीत कदमों से मिलते हैं कदम गीत रहा। इसके बाद मां तुझे सलाम कीद ने मैदान में मौजूद दर्शकों को देशभक्ति की भावना से भर दिया। कार्यक्रम की अगली प्रस्तुति ये देश हे वीर जवानों का रहा। शंकर महादेवन और उनके साथी कलाकारों ने इसे बेहद अलग अंदाज में पेश किया। इसके बाद शंकर महादेवन के बेटों ने लहरा दो गाने से आईपीएल फाइनल से पहले मैदान का माहौल बिल्कुल देशभक्तिमय कर दिया। सबसे आगे में गीत पेश किया गया, सुनो गौर से दुनिया वालों के साथ दुनिया भार के लोगों को भारतीय सेना के शौर्य का संदेश दिया गया।

शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top