मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2024 से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने मीडिया के कई सवालों के जवाब भी दिए। बता दें कि, हार्दिक पंड्या आईपीएल के 17वें सीजन के लिए गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस में ट्रांसफर किया गया था। जिसके बाद रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को टीम की कप्तानी भी सौंपी गई थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर हार्दिक को लेकर काफी आलोचनात्मक पोस्ट शेयर की गई।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक पंड्या से जब ये सवाल पूछा गया कि क्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी मिलने के बाद से लेकर अभी तक उन्होंने रोहित शर्मा से बात की है? इस पर MI के कप्तान ने नहीं में जवाब दिया है।
हार्दिक ने कहा कि, हां और नहीं क्योंकि वह इस दौरान दौरे कर रहे थे। खेल रहे थे, आखिर में हम सब प्रोफेशनल हैं। काफी दिनों से हम एक दूसरे को नहीं मिले। लेकिन जब आईपीएल शुरू होगा और जब भी वह टीम से जुड़ेंगे हम एक दूसरे से जरूर बात करेंगे।
रोहित शर्मा की जगह कप्तान बनने पर सोशल मीडिया पर आलोचना झेलने को लेकर हार्दिक ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, हम सब फैंस का आदर करते हैं। हमें अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करना होता है। हमें क्या जरूरत है और मैं उस चीज को कंट्रोल कर सकता हूं जो मेरे हाथ में है। मैं उन चीजों को कंट्रोल नहीं कर सकता जो मेरे हाथ में नहीं है।
पंड्या ने आगे कहा कि, हम सब फैंस के शुक्रगुजार हैं क्योंकि उन्हीं के कारण से हमें फेम और सबकुछ मिला है। उनका अधिकार और मैं उनकी राय की इज्जत करता हूं।