बुधवार, 12 जनवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। वहीं भारतीय समयानुसार मुकाबला दोपहर 1.30 से खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2 मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है। लिहाजा, भारतीय टीम तीसरे वनडे में अंग्रेजों का सूपड़ा साफ करने के लिए इरादे से मैदान पर उतरेगी। जबकि जोस बटलर की टीम तीसरा वनडे जीतकर अपनी साख बचाना चाहेगी।
अहमदाबाद की पिच की बात करें तो, ये स्पिन गेंदबाजों को मददगार हो सकती है। दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि इस पिच पर गेंद रुक कर आती है, जिससे स्पिनरों के लिए काम आसान हो जाता है। हालांकि, हालिया मैचों के आंकड़े बताते हैं कि पिच पर रनों की बारिश होती है। इस पिच पर बल्लेबाजी आसानी से रन बटोरते हैं, शॉट लगाना आसान होता है। आईपीएल और इंटरनेशनल मैचों में देखा गया है कि अहमदाबाद में बड़े-बड़े स्कोर बनते रहे हैं। वहीं भारत औ इंग्लैंड की टीम में कई विस्फोटक बल्लेबाज हैं, लिहाजा एक बार फिर बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है।
भारत ने सीरीज के पहले दोनों मैचों में जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड को आसानी से हराया। हालांकि, इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में बड़ा स्कोर बनाया, लेकिन भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के शतक की बदौलत लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अलावा मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। लिहाजा, भारतीय टीम को हराना अंग्रेजों के लिए आसान नहीं होगा। इस तरह तीसरे वनडे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह।