चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में इस टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जाने है। टीम इंडिया अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी। इस टूर्नामेंट के लिए सभी 8 देशों ने अपनी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।
12 फरवरी तक सभी टीमों के आखिरी पास है और अपनी स्क्वॉड में बदलाव करने का। इस बीच भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह कौन टीम में शामिल होता है, इस पर चर्चा जोरों पर हैं। ईएसपीएनक्रिकइन्फो ने ये दावा किया है कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉपी में नहीं खेलेंगे या नहीं खेलेंगे इसका फैसला आज ही हो जाएगा। अगर बुमराह इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो कौन उनकी जगह ले सकता है।
हर्षित राणा
जसप्रीत बुमराह अगर इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बाहर होते हैं तो हर्षित राणा उनकी जगह ले सकते हैं। हर्षित ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया है। हाल ही में उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 4 विकेट लेकर तलहका मचाया। उन्हें मौका देना तो जल्दबाजी होगी लेकिन जिस तरह से उन्होंने प्रदर्शन किया है उसने हर किसी का दिल जीत लिया है। इसलिए उन्हें बुमराह का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है।
मोहम्मद सिराज
जसप्रीत बुमराह अगर फिट नहीं होते तो मोहम्मद सिराज उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रिप्लेस कर सकते हैं। सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली और और ना ही उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया, लेकिन अनुभव होने के कारण सिराज को इस टूर्नामेंट में बुमराह का रिप्लेसमेंट बनाया जा सकता है। सिराज ने अब तक 44 वनडे मैच खेलते हुए 71 विकेट लिए हैं।
शार्दुल ठाकुर
वहीं जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर शार्दुल ठाकुर को भी देखा जा रहा है। शार्दुल ठाकुर ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। अपनी ऑलराउंडर क्षमता के कारण से शार्दुल टीम को बैटिंग और बॉलिंग में अहम योगदान दे सकते हैं। रणजी ट्रॉफी 2024-25 में वह कमाल का परफॉर्म कर रहे हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर टीम के खिलाफ 51 और 119 रन की पारी खेली थी। मेघालय के खिलाफ उन्होंने बल्ले से 84 रन और गेंद से दोनों पारियों में 8 विकेट झटके।