भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 18 महीने बाद भारतीय टीम के साथ नजर आ रहे हैं। दिसंबर 2022 में भयानक कार एक्सीडेंट के बाद पंत पहली बार भारतीय टीम में शामिल हुए हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे। वे भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नजर आने वाले हैं, जिसकी तैयारी में वो जुट गए हैं। वह भारतीय टीम के साथ बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलेंगे और इसके लिए वह प्रैक्टिस भी कर रहे हैं। वहीं उन्होंने इस दौरान कहा कि भारत की जर्सीस को पहनना और टीम में वापसी करना उनके लिए एक अलग एहसास है।
ऋषभ पंत न्यूयॉर्क में टीम इंडिया के पहले नेट सेशन में नजर आए। उन्होंने कई गेंदबाजों का सामना किया और अपनी फीलिंग भी बताई। उन्होंने पहले सूर्यकुमार यादव से भा बात की थी कि हम एनसीए में मिले थे, जहां उनका रिहैब चल रहा था। बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने वापसी को लेकर कहा कि, इंडियन जर्सी में टीम के साथ वापसी करना एक अलग एहसास है। ये वह चीज है, जिसे मैंने बहुत मिस किया है। मुझे लगता है कि साथियों को देखना, मीटिंग करना और टाइम बिताना अच्छा लगा।
वहीं पंत ने आगे कहा कि, खिलाड़ियों के साथ मजे करना और बातें करने में मजा आया। हम अलग-अलग देशों में क्रिकेट खेलने के अभ्यस्त हैं, लेकिन यहां चीजें अलग हैं। हम पहली बार न्यूयॉर्क में नए विकेट्स पर खेलेंगे, ये एक नया चैलेंज है। क्रिकेट दुनियाभार में ग्रो हो रहा है और यूएसए में भी हम ऐसा देख पा रहे हैं। नए पिच और नया सेटअप तैयार हुआ है और मौसम भी अलग है तो हम इसके आदी हो रहे हैं। मैं चाहता हूं कि मैं इस टूर्नामेंट में वापसी करते हुए छाप छोड़ सकूं। इसी के लिए तैयारी कर रहा हूं। पंत ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच नवंबर 2022 में खेला था।