वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट जीतने के बाद अब टीम इंडिया 10 अक्तूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। दो मैचों की इस सीरीज में भारत अभी 1-0 से आगे है। वहीं दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने आवास पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी डिनर पार्टी का आयोजन किया।
टीम इंडिया के लिए एक यादगार शाम तैयार हुई, जब कोच गौतम गंभीर ने अपने घर पर टीम इंडिया और सपोर्ट स्टाफ के लिए डिनर पार्टी का आयोजन किया। इस मौके पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी शिरकत की।
वहीं खबरों के अनुसार, गंभीर की डिनर पार्टी में लगभग 70 तरह के मुख्य व्यंजन परोसे गए, साथ ही 10 तरह की मिठाइयां भी थीं। मेन्यू में भारतीय, तंदूरी, चाइनीज, कंटिनेंटल और इतावली व्यंजन शामिल थे।
टीम के खिलाड़ी बस से गंभीर के घर पहुंचे जबकि हर्षित राणा अपनी पर्सनल कार से हेड कोच के घर पहुंचे। इस दौरान टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अपनी नॉर्मल ड्रेस में पहुंचे। अधिकांश खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने सफेद रंग के कपड़ों को प्राथमिकता दी।
बता दें कि, ये डिनर पार्टी टीम में मिलन-सद्भाव और सहयोग की भावना को मजबूत करने की दिशा में एक कदम माना जा रहा है। ऐसी अनौपचारिक बैठकें खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को एक दूसरे से बेहतर तालमेल बनाने में मदद करती हैं। रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाने के मामले से ध्यान हटाने के लिए भी इस डिनर पार्टी को अहम माना जा रहा है।
Team India arrived for Dinner at the house of @GautamGambhir @BCCI pic.twitter.com/COQ6EZ8WIJ
— vipul kashyap (@kashyapvipul) October 8, 2025