Sorting by

×

हरभजन सिंह ने एशिया कप 2025 ट्रॉफी विवाद को लेकर मोहसिन नकवी पर साधा निशाना, जानें क्या कहा?

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने एशिया कप 2025 ट्रॉफी को लेकर पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी पर जमकर निशाना साधा है। बता दें कि, मोहसिन नकवी एशिया कप 2025 ट्रॉफी लेकर भागने के बाद से लगातार विवादों में है। उन्होंनेये ट्रॉफी विजेता भारतीय टीम को नहीं लौटाई बल्कि यूएई बोर्ड में ट्रॉफी को हैंडओवर करके लाहौर चले गए। 
28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसे भारत ने पांच विकेट से जीत लिया लेकिन बाद में ट्रॉफी को लेकर विवाद खड़ा हो गया। ये विवाद तब हुआ जब एशियन क्रिकेट काउंसिल और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नकवी से सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। 
प्रेजेंटेशन लगभग एक घंटे तक टलता रहा क्योंकि टीम इंडिया ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया और नकवी स्टेज पर इतंजार करते रहे। हालांकि, नकवी अपने रुख से पीछे नहीं हटे और आखिर में समारोह बिना ट्रॉफी के ही खत्म हुआ। 
वहीं इस कड़ी में हरभजन सिंह का मानना है कि, नकवी की हरकतों से कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि वे इतने बड़े नहीं हैं कि ये तय करें कि ट्रॉफी भारत को दी जाए या नहीं। 
इस दौरान उन्होंने कहा कि, एशिया कप के दौरान बहुत कुछ हुआ। हैंडशेक विवाद से पहले तो बड़ा एशिया ये था कि क्या ये मैच होने भी चाहिए थे या नहीं। भारत ने टूर्नामेंट जीता है और वही उनकी सबसे बड़ी ट्रॉफी है। मुझे नहीं लगता कि नकवी या कोई और इतना बड़ा है कि ये तय करें कि ट्रॉफी दी जाए या नहीं। आज नहीं तो कल ट्रॉफी भारत के पास आएगी ही जब जीत हमारी है तो उसे रोककर रखने का क्या मतलब है। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top