Sorting by

×

स्कॉटलैंड को हराकर इटली ने किया बड़ा उलटफेर, पहली बार मिलेगा टी20 वर्ल्ड कप टिकट!

इटली को टी20 वर्ल्ड कप 2026 का टिकट मिल सकता है। दरअसल, फुटबॉल और टेनिस के बाद इटली क्रिकेट की दुनिया में भी धीरे-धीरे अपना नाम बना हा है। इटली के अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की उम्मीद उस समय जागी जब उनसे स्कॉटलैंड को हराया। बता दें कि, 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेगी। 13 टीमों ने अभी तक इस मेगा आईसीसी टूर्नामेंट का टिकट हासिल कर लिया। 7 स्पॉट के लिए रेस अभी भी जारी है। 
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जो बर्न्स की अगुवाई में इटली की जीत ने उन्हें आईसीसी टूर्नामेंट में पहली बार जगह बनाने के कगार पर ला खड़ा किया है बशर्ते वे शुक्रवार, 11 जुलाई को नीदरलैंड्स से मिलने वाली चुनौती को पार कर पाएं।
पिछले हफ्ते  को जब यूरोपीय क्वालीफायर शुरू हुए थे, तब पांच टीमें अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में थीं। आखिरी दो दिनों, ग्वेर्नसे एकमात्र टीम है जो बाहर हो गई जबकि नीदरलैंड, इटली, स्कॉटलैंड और जर्सी के बीच कड़ी टक्कर है। 
शुक्रवार को सिंगल राउंड-रॉबिन चरण के अंत में टॉप दो टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी। कई दिलचस्प नतीजों और दो मैचों के बारिश से रद्द होने के कारण इटली वर्ल्ड कप से बेहतरीन जगह बनाने की मजबूत स्थिति में है। हालांकि, अंतिम दिन उनका सामना नीदरलैंड  से होगा।
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top