Sorting by

×

साहिबज़ादा फरहान के बयान पर भड़के बासित अली, सचिन को छोड़ अहमद शहजाद को चुनने पर विवाद

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने गुरुवार को राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाज़ साहिबज़ादा फरहान के एक वायरल वीडियो पर खुलकर नाराज़गी और शर्मिंदगी जताई हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसमें फरहान एक रैपिड-फायर सेशन के दौरान अपने पसंदीदा बल्लेबाज़ों का चयन करते नजर आए।

मौजूद जानकारी के अनुसार, इस वीडियो में साहिबज़ादा फरहान से सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा और पाकिस्तान के दिग्गज सईद अनवर जैसे नामों में से एक बल्लेबाज़ चुनने को कहा गया था। इस सवाल पर फरहान ने सभी को पीछे छोड़ते हुए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद को अपनी पसंद बताया हैं। यही जवाब पूर्व खिलाड़ियों को खटक गया।

गौरतलब है कि अहमद शहजाद का अंतरराष्ट्रीय करियर औसत रहा है और उन्होंने तीनों प्रारूपों में कुल 153 मैच खेलकर लगभग 5 हजार रन बनाए हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाज़ों में गिने जाते हैं और कई आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली टीमों का हिस्सा रहे।

एक यूट्यूब चैनल पर प्रतिक्रिया देते हुए बासित अली ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि यह वीडियो उन्हें फर्जी लग रहा है। उन्होंने कहा कि साहिबज़ादा फरहान इतने नासमझ नहीं हो सकते कि वह सचिन तेंदुलकर के ऊपर अहमद शहजाद को चुनें। बासित अली ने यह भी कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से फरहान से मिलकर उनसे पूछेंगे कि क्या वह उस समय पूरी तरह होश में थे। इसके साथ ही उन्होंने और कामरान अकमल की ओर से इस बयान के लिए माफी भी मांगी हैं।

इसी वीडियो में पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने भी हल्के-फुल्के अंदाज़ में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि फरहान एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं और उन्हें अपने जवाब देते समय समझदारी दिखानी चाहिए थी। किसी को अपना आदर्श मानना अलग बात है, लेकिन सईद अनवर और सचिन तेंदुलकर से बेहतर बताना सही नहीं ठहराया जा सकता है।

बता दें कि साहिबज़ादा फरहान पहले से ही भारत में विवादित चेहरा रहे हैं। वर्ष 2025 एशिया कप में भारत के खिलाफ अर्धशतक लगाने के बाद उनके गन फायर सेलिब्रेशन ने काफी विवाद खड़ा किया था। उस मामले में बीसीसीआई ने आईसीसी से औपचारिक शिकायत की थी, हालांकि फरहान को केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था और कोई आर्थिक जुर्माना नहीं लगाया गया।

शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top