भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने आखिरकार अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई की खबर पर मुहर लगा दी है। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अर्जुन की सगाई को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही थीं, लेकिन अब खुद सचिन ने इन चर्चाओं को खत्म कर दिया है। सोमवार को एक आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान सचिन तेंदुलकर ने इस बारे में खुलकर बात की।
एक फैन ने सचिन से पूछा कि क्या अर्जुन ने सगाई कर ली है? इस पर सचिन ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, हां उसने कर ली है और हम सब उसके नए सफर को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस जवाब के साथ ही अर्जुन की सगाई की खबर पक्की हो गई, जो अब तक सिर्फ अटकलों पर टिकी थी। बताया जा रहा है कि सगाई का समारोह बेहद प्राइवेटथा जिसमें सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे।
बता दें कि, अर्जुन पिता के नक्शे कदम पर चल रहे हैं और क्रिकेट खेले हालांकि, अब तक टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेल पाए हैं। वहीं सानिया मीडिया की चकाचौंध से दूर रहना पसंद करती हैं। वह मुंबई के मशहूर कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके नाना रवि घई जाने-माने बिजनेसमैन हैं जिनका परिवार होटल और फूड इंडस्ट्री में बड़ा नाम रखता है। उनके कारोबार में इंटरकॉन्टिनेंटल होटल और लोकप्रिय आइसक्रीम ब्रांड ब्रुकलिन क्रीमरी शामिल हैं।
वहीं सचिन तेंदुलकर ने इस दौरान अपनी बेटी सारा की बतौर इंटरप्रेन्योर शुरुआत करने की जर्न की तारीफ की। सारा ने हाल में अंधेरी में अपना पिलेट्स स्टूडियो शुरू किया। पिलेट्स एक लो इम्पैक्ट वाली एक्सरसाइज सिस्टम है, जो शरीर की आंतरिक शक्ति, लचीलेपन, मुद्रा और नियंत्रित श्वास पर जोर देती है।