Sorting by

×

साउथ अफ्रीका से हारने के बाद टीम इंडिया की हार मुश्किल, सेमीफाइनल में पहुंचने का ये है गणित

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में गुरुवार को भारतीय महिला टीम को पहली हार झेलनी पड़ी। साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट के 10 मैच में 7 गेंद रहते 3 विकेट से हरा दिया। हालांकि, एक समय टीम इंडिया मजबूत स्थिति में थी। अफ्रीकी टीम ने 142 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। उसे 85 गेंद पर 110 रन चाहिए थे। 
क्लो ट्रायोन और नादिन डी क्लर्क क्रीज पर थीं। ट्रायोन 46वें ओवर में 49 रन बनाकर आउट हो गईं। तब साउथ अफ्रीका को 25 गेंद पर 41 रन चाहिए थे। इसके बाद नादिन डी क्लर्क ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 54 गेंद पर 84 रन ठोककर साउथ अफ्रीका 7 गेंद रहते जीत दिला दी। भारतीय टीम की ये महिला वर्ल्ड कप 2025 में पहली हार थी, लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है। 
टीम इंडिया की राह नहीं आसान
आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में राउंड रॉबिन फॉर्मेंट में सभी टीमों को 7-7 मैच खेलने हैं। भारतीय टीम को अगले तीन मैच ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से खेलने हैं। आखिरी लीग मैच उसका थोड़ा आसान होगा। बांग्लादेश से भिड़ंत होगी। भारत फिलहाल 3 मैचों में 4 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है। इसके अलावा इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के भी 4-4 अंक हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया 5 अंक के साथ टॉप पर काबिज है।
कैसे सेमीफाइनल में पहुंचे भारत?
टीम इंडिया एक मैच हारी है और वह अपने बलबूते सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। सेमीफाइनल में अपने दम पर जगह बनाने के लिए टीम को अपने बचे हुए चार मैचों में से कम से कम तीन में जीत हासिल करनी होगी। तीन में कम मैच जीतने पर उसे अन्य मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ सकता है। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top