भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 10 साल भी पूरे कर लिए। लेकिन एक दशक में उन्हें बेहद ही कम मौके मिले हैं। उनकी जगह ध्रुव जुरेल को टीम में चुना गया है।
अब संजू सैमसन ने रणजी ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में महाराष्ट्र के खिलाफ अपनी अर्धशतकीय पारी से बता दिया कि वह टी20 के अलावा लंबे फॉर्मेट के खिलाड़ी भी हैं। भारत के लिए 16 वनडे मुकाबले खेलने के बाद भी संजू को वनडे सीरीज में नहीं चुना गया था। अब रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 51 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी और अपनी टीम के स्कोर 35 पर 3 विकेट से आगे बढ़ाया। उन्होंने चौथे विकेट के लिए सचिन बेबी के साथ मिलकर 40 और कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ पांचवें विकेट के लिए 57 रन जोड़े।
इस दौरान उनकी पारी में 5 चौके और एक छक्का भी शामिल है। उन्होंने 63 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली। उन्होंने अमूमन इस पारी को 85 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से खेला। उनका वनडे में करियर स्ट्राइक रेट है 99.61। उन्होंने 16 वनडे मैचों में भारत के लिए एक शतक और तीन फिफ्टी समेत 510 रन बनाए हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में वह टीम इंडिया के लिए 49 मैचों में 3 शतक और 3 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं और 993 रन भी बना चुके हैं।
Lunch on Day 3!
An action-packed morning session!
Sanju Samson (54) and Mohd. Azharuddeen (36) put on a 57-run stand, but Maharashtra fought hard and picked up 3⃣ wickets.
Kerala trail by 87 runs!
Scorecard ▶️ https://t.co/cPhhlpdzpw#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/LgFhEEzzHy
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 17, 2025