भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला गया। जिसे हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने 10 विकेट से अपने नाम किया है। भारत ने शेफाली वर्मा के दोहरे शतक और स्नेह राणा के 10 विकेट के दम पर ये मुकाबला अपने नाम किया है।
भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से धूल चटाई और अब एकमात्र टेस्ट मैच में भी 10 विकेट से रौंद दिया। स्नेह राणा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। स्नेह राणा भारतीय महीला टेस्ट क्रिकेट इतिहास के किसी एक मैच में 10 विकेट लेने वाली पहली महिला स्पिनर भी बन गई हैं। वहीं वो महिला टेस्ट क्रिकेट के एक मैत्र में 10 विकेट झटकने वाले दूसरी खिलाड़ी बनीं है।
भारत ने 10 विके से जीता मैच
What a fantastic win for our girls in the one-off Test against South Africa! 💪 @SnehRana15 was unplayable with her off-breaks, recording the third-best innings figures (8/77) in Women’s Tests. 🤩 Huge centuries by @TheShafaliVerma and @mandhana_smriti gave us the right platform.… pic.twitter.com/XencrzARl5
— Jay Shah (@JayShah) July 1, 2024