Sorting by

×

वर्तमान में रहो, क्योंकि… चेतेश्वर पुजारा के संन्यास पर पत्नी पूजा ने शेयर किया भावुक पोस्ट

चेतेश्वर पुजारा के क्रिकेट करियर का सफर अब समाप्त हो चुका है। उनके संन्यास के मौके पर उनकी पत्नी पूजा पाबरी ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीरों के साथ पूजा ने अपने दिल की बात रखते हुए लिखा कि कैसे उन्होंनेएक क्रिकेटर पति के साथ इस लंबी जर्नी को जिया और उससे जीवन के कई सबक भी सीखे। 
पूजा ने लिखा कि, भगवद् गीता का एक मार्गदर्शक सिद्धांत है- वर्तमान में रहो क्योंकि वर्तमान ही सर्वोच्च सत्ता का उपहार है। इस सिद्धांत पर आप काफी समय से चल रहे हैं। आशा करती हूं कि ये अगले पड़ाव में भी आपका मार्गदर्शन करता रहेगा। पूजा ने बताया कि चेतेश्वर पुजारा न क्रिकेट को हमेशा अपना पहला प्यार और जुनून माना और उसी गरिमा व शांति के साथ मैदान पर खेलते रहे। 
पूजा ने आगे लिखा कि, जैसा कि आप अपने पहले प्यार, जुनून और उस खेल को अलविदा कह रहे हैं। जिसे आप इतना प्यार करते हैं मुझे खुशी है कि आपने हमेशा अपना सब कुछ दिया और अपने शांत और सम्मानजनक तरीके से खेल खेला। अपनी भावनाएं साझा करते हुए पूजा ने बताया कि कैसे उन्होंने क्रिकेट की समझ न होने से लेकर उसे पुजारी की नजरों से देखना और पसंद करना शुरू किया। 
पूजा के अनुसार, क्रिकेट के बारे में कुछ भी ना जानन से लेकर आपकी नजरों से आपको और इस खेल को प्यार करने तक… आपका सफर मेरे लिए जिंदगी के सबके की एक सच्ची शिक्षा रहा है। मैं आपके करियर के उतार-चढ़ावों को साथ-साथ देखने के लिए आपकी बहुत आभारी हूं। पूजा ने ये भी लिखा कि उन्हें पुजारा को खेलते देखना और मैच से पहले की बेचैनी महसूस करना याद आएगा। 
 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top