भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां उसे मेजबान देश के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं। वहीं वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ दिग्गज बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा भी शामिल हैं। लंबे समय बाद ये दोनों दिग्गज टीम इंडिया की जर्सी में दिखेंगे।
वहीं टी20 और टेस्ट से संन्यास लेने के बाद अब विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे करियर को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है। दोनों केवल वनडे प्रारूप में खेलते हुए दिखेंगे। जिसके बाद ये चर्चा तेज हो चुकी है कि रोहित और कोहली कब तक भारतीय टीम के लिए खेलेंगे?
बता दें कि, विराट कोहली और रोहित शर्मा का लक्ष्य 2027 का वनडे वर्ल्ड कप जीतना है। दोनों ने एक साथ कभी भी वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीता है। विराट कोहली 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उस समय रोहित शर्मा स्क्वॉड का पार्ट नहीं थे। इस पर अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री रोहित-कोहली को लेकर जल्दबाजी में कुछ निष्कर्ष निकालना नहीं चाहते हैं।
शास्त्री का मानना है कि रिटायरमेंट का फैसला पूरी तरह से दोनों दिग्गजों की प्रेरणा और फॉर्म पर निर्भर करता है। पूर्व भारतीय कोच ने कहा कि भले ही उनकी फिटनेस और फॉर्म को लेकर सवाल उठ रहे हों, लेकिन पूरे मामले को ज्यादा जटिल नहीं बनाना चाहिए।
शास्त्री ने फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए कहा कि, विराट चेज मास्टर हैं और रोहित टॉप ऑर्डर के एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं। सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि वो इस खेल के लिए कितने भूखे हैं कितने फिट हैं और वो जुनून क्या अब भी बरकरार है। मैं तो कहूंगा कि एक-एक सीरीज के हिसाब से देखा जाए। अभी रास्ता काफी लंबा है।
पूर्व भारतीय कोच ने आगे कहा कि, आपने देखा होगा कि जब भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता तो जडेजा, कोहली और रोहित ने खुद ही रिटायरमेंट लिया। उन्हें किसी ने मजबूर नहीं किया। उन्होंने खुद निर्णय लिया। मुझे लगता है कि वनडे में भी ऐसा ही होगा। अगर उन्हें खेलने में मजा नहीं आएगा या फॉर्म खराब हो जाएगी तो वे खुद पीछे हट जाएंगे।