लगातार रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर अब बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने अब अपनी चुप्पी तोड़ दी है। दरअसल, चर्चा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की विदाई हो जाएगी।
वहीं राजीव शुक्ला ने एएनआई से बातचीत में कहा कि रोहित-विराट की मौजूदगी टीम को फायदा दिलाएगी क्योंकि दोनों शानदार बल्लेबाज हैं। उन्होंने कहा कि, रोहित-विराट की वनडे टीम में मौजूदगी हमारे लिए फायदेमंद हैं। दोनों ही दिग्गज बल्लेबाज हैं। दोनों की उपस्थिति में मुझे लगता है कि हम ऑस्ट्रेलिया को मात देने में कामयाब होंगे।
शुक्ला ने साथ ही कहा कि, जहां तक दोनों की आखिरी सीरीज का सवाल है तो ऐसा कुछ भी नहीं है। हम इन चीजों में कभी नहीं पड़ेंगे। ये खिलाड़ी पर निर्भर करता है कि वो कब संन्यास लेना चाहता है। ये कहना कि आखिरी सीरीज है, बिलकुल गलत है।
बता दें कि, रोहित शर्मा और विराट कोहली का चयन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्तूबर से शुरू होने जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए हुआ है। दोनों दिग्गजों का लक्ष्य 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना है, जो साउथ अफ्रीका और नामीबिया की मेजबानी में आयोजित होगा।
शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया गया है जबकि अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह और तिलक वर्मा ने दमदार प्रदर्शन करके अपनी छाप छोड़ी है। इन खिलाड़ियों के कारण रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 2027 तक रोहित की उम्र 40 जबकि कोहली की उम्र 39 साल हो जाएगी।