भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज 2-0 से जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कई अहम बातें शेयर कीं।
गंभीर ने कहा कि, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दो बेहतरीन खिलाड़ी अभी 50 ओवर के वर्ल्ड कप 2027 में खेल सकते हैं लेकिन वर्तमान पर फोकस कना जरूरी है।
शुभमन गिल ने इंग्लैंड में बतौर टेस्ट कप्तान चुनौतीपूर्ण परीक्षा पास की है। गंभीर ने युवा खिलाड़ियों की सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर युवा खिलाड़ियों को निशाना नहीं बनाना चाहिए।
दरअसल, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब गंभीर से विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर सवाल पूछा गया तो टीम इंडिया के हेड कोच ने कहा कि, 50 ओवर का वर्ल्ड कप अभी करीब ढाई साल दूर है। रोहित और कोहली दोनों बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उम्मीद है कि वे अच्छा करेंगे, लेकिन फिलहाल वर्तमान पर ध्यान देना जरूरी है। वहीं गंभीर ने ये भी कहा कि किसी खिलाड़ी को टीम से बाहर करना मेरे लिए बहुत भावनात्मक फैसला होता है।
साथ ही इस दौरान उन्होंने नीतीश रेड्डी को लेकर कहा कि, उन्होंने बाहर के दौरों पर अच्छा प्रदर्शन किया है और वे जहां भी खेलें, मौका पाने के हकदार हैं।
गंभीर ने शुभम गिल की कप्तान पर कहा कि, कप्तान के तौर पर वह हर कसौटी पर खरे उतर रहे हैं। उसे कप्तान बनाकर किसी ने अहसान नहीं किया, वह इसका पूरा हकदार है। शुभमन से पहले मुझे खुद के लिए एक मानसिक मजबूती कोच की जरूरत है। लेकिन कुल मिलाकर उसने अपने काम और बातों से सबका सम्मान हासिल किया है।