टीम इंडिया और दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए फिटनेस अक्सर चुनौती बनी रहती है। उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर हमेशा ही चर्चा रहती है। जिस पर काफी बहस भी होती है। कुछ समय पहले इंग्लैंड दौरे के दौरान 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह केवल 3 मैच खेले थे। जिस कारण उनकी काफी आलोचना हुई थी।
वहीं द इंडियन एक्सप्रेस के एक इवेंट के दौरान ओवल टेस्ट के हीरो मोहम्मद सिराज ने बुमराह को लेकर बड़ा खुलासा किया। इस दौरान सिराज ने बुमराह की पीठ की सर्जरी का हवाला देते हुए कहा कि ओवल में वह खेलते तो उनका करियर खत्म हो सकता था। भारतीय फैंस को समझना चाहिए की बुमराह टीम की रीढ़ की तरह हैं। उन्होंने बेहतर फैसला लिया।
इस दौरान सिराज ने कहा कि, बुमराह भाई बाहरी राय की परवाह नहीं करते। उनकी पीठ में गंभीर चोट थी और एक बड़ी सर्जरी भी हुई थी। अगर उन्होंने उस मैच में गेंदबाजी की होती और चोट उभर जाती तो क्या पता वह फिर कभी दोबारा गेंदबाजी कर पाते या नहीं। ये इतनी गंभीर है। वह चोट बहुत गंभीर है। उनका गेंदबाजी एक्शन बहुत मुश्किल है। वह भारत के लिए एक अहम गेंदबाज हैं और एशिया कप से लेकर अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप तक उनकी उपलब्धता अहम है।