Sorting by

×

मुझे लोगों ने चीटर कहा… पहली बार धनश्री वर्मा से तलाक पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल पिछले कई समय से अपन निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। वहीं इसी साल की शुरुआत में उनका उनकी पत्नी और कोरियग्राफर धनश्री वर्मा का तलाक भी हुआ। दोनों ने लगभग 5 साल साथ रहने के बाद अपने इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया। वहीं अब कई अफवाहों के बाद खुद चहल ने तलाक पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

दरअसल, युजवेंद्र चहल ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई चीजें शेयर की हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह और धनश्री पिछले काफी सालों से अपने रिश्ते में बहुत सी प्रॉब्लम को फेस कर रहे थे। ऐसे में जब उन्हें अपने रिश्ते का फ्यूचर नहीं दिखाई दिया तो उन्होंने अलग होने का फैसला किया। वहीं चहल ने ये भी बताया कि उन्हें इस दौरान काफी मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा।

बता दें कि, यूट्यूबर राज शमनी के पॉडकास्ट में चहल ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई चीजें शेयर कीं। उन्होंने कहा कि, ये काफी समय से चल रहा था लेकिन हमने तय किया कि जब तक कुछ फाइनल नहीं हो जाता हम दुनिया को नहीं बताएंगे। क्रिकेटर ने बताया कि वह राष्ट्रीय टीम के लिए खेल रहे थे और धनश्री भी अपने करियर में व्यस्त थीं इसलिए वे एक-दूसरे को पूरा समय नहीं दे पा रहे थे, जो उनकी शादी में दरार का एक मेन रीजन बन गया।

चहल ने आगे कहा कि, मैंने विजय हजारे ट्रॉफी से ब्रेक मांगा था, क्योंकि मैं अपना माइंड यूज नहीं कर पा रहा था। क्रिकेट ने मुझे खुशी दी है और आज भी वह मुझे खुश रखता है। अगर मैं ऐसा नहीं कर पा रहा हूं तो कुछ गड़बड़ है। इसलिए मैंने एख महीने का ब्रेक लिया। मैंने लाइफ में कभी धोखा नहीं दिया। मैं ऐसा इंसान नहीं हूं। आपको मेरे जासा लॉयल कोई नहीं मिलेगा।

युजवेंद्र चहल यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि, आस-पास के सभी लोग सच्चाई जानते थे, इसलिए उन्हें दुनिया को ये साबित करने की जरूरत महसूस नहीं हुई। उन्होंने बताया कि जब लोगों ने तलाक के बाद उन्हें कम्फर्टेबले देखा, तो उन्हें लगा कि वह तलाक से खुश हैं। क्रिकेटर ने कहा कि कुछ महीनों तक मैं उदास रहा। मुझे एंग्जायटी अटैक पड़ने लगे थे लेकिन सिर्फ मेरे करीबी लोग ही इसके बारे में जानते हैं। मेरे मन में आत्महत्या के विचार आते थे, क्योंकि मेरा दिमाग काम करना बंद कर चुका था। 

शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top