अगले महीने 17 अगस्त से भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे और 3 टी20 सीरीज के तहत मुकाबले खेले जाएंगे। इन सीरीज के लिए भारतीय टीम को बांग्लादेश का दौरा करना है। लेकिन अभी तक इस सीरीज पर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है। मौजूदा हालात को देखते हुए दोनों देशों के बीच मौजूदा राजनीतिक हालात के कारण दौरे को लेकर संदेह बरकरार है। इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा बयान दिया है और इस पूरे मामले में स्थिति साफ करने की कोशिश की है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने सोमवार को मीडिया को बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई इस दौरे को लेकर अपनी सरकार की मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहा है। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया है कि दोनों बोर्ड के बीच इस सीरीज को लेकर बातचीत चल रही है और दोनों ही बोर्ड सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।
अमीनुल इस्लाम ने कहा कि हमारी बीसीसीआई के साथ अच्छी बातचीत चल रही है। जरूरी नहीं है कि ये सीरीज अगस्त-सितंबर में ही हो अगर सरकार द्वारा अभी मंजूरी नहीं मिलती है तो हम भविष्य में किसी और समय इस सीरीज का आयोजन करेंगे।
बता दें कि, अगर भारत ये सीरीज खेलने बांग्लादेश दौरा करता है तो भारत को बांग्लादेश में इस शेड्यूल पर मैच खेलने हैं
वनडे सीरीज
17 अगस्त- पहला वनडे- मीरपुर
20 अगस्त- दूसरा वनडे- मीरपुर
23 अगस्त- तीसरा वनडे- चटगांव
टी20 सीरीज
26 अगस्त- पहला टी20- चटगांव
29 अगस्त- दूसरा टी20- मीरपुर
31 अगस्त- तीसरा टी20- मीरपुर