भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरा टल गया है। बीसीसीआई ने शनिवार को इसकी पुष्टि कर दी है। पिछले कई दिनों से अगस्त 2025 में होने वाले बांग्लादेश दौरे को लेकर स्थगित करने की संभावना जताई जा रही थी, जिस पर अब मुहर लग गई है। बताया जा रहा है कि बांग्लादेश में चल रहे भू राजनीतिक तनावे ने भी दौरे को स्थगित करने में अहम भूमिका निभाई। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज होनी थी। बीसीसीआई और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अब सीमित ओवरों की सीरीज को सितंबर 2026 में आयोजित करने का निर्णय लिया है।
भारत का बांग्लादेश दौरा 2025 टल गया, बीसीसीआई ने लगाई मुहर
By
Roshan Kujur
/ July 5, 2025