Sorting by

×

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा? जानें मुकाबले की पूरी जानकारी

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम अब आगे है। लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को 22 रनों से शिकस्त मिली जिसके बाद इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है। भारत और इंग्लैंड के बीच अब चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।  
वहीं भारत और इंग्लैंड के अगले टेस्ट मैच में आठ दिनों का गैप है। दोनों टीमें अब 23 जुलाई से 27 जुलाई के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेलेंगी। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में दोनों टीमें भिड़ेंगी। भारतीय  समय के अनुसार ये मुकाबला भी दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा। वहीं मैच का टॉस दोपहर तीन बजे होगा। टीवी पर मुकाबले का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं इस मुकाबले को मोबाइल, टैबलेट या लैपटॉप पर भी लाइव मैच देख सकते हैं। वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर की जाएगी। 
फिहला, हेडिंग्ले, लीड्स में खेला गया पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता था। इसके बाद बर्मिंघम में टीम इंडिया ने अंग्रेजों को 336 रनों से रौंदा। फिर लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत को बदकिस्मती से 22 रनों से हार झेलनी पड़ी। अब इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top