Sorting by

×

भारतीय क्रिकेट में एक और युग का अंत, चेतेश्वर पुजारा ने किया रिटायरमेंट का ऐलान

भारतीय क्रिकेट में एक और युग का अंत हो गया है। दरअसल, महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम की टेस्ट की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। चेतेश्वर पुजारा न सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्कि प्रोफेशनल डोमेस्टिक क्रिकेट में भी आपको अब खेलते हुए नहीं दिखेंगे। पुजारा ने आखिरी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच भारत के लिए 2023 में खेला था जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल था।

दाएं हाथ के बल्लेबाज पुजारा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी। उन्होंने एक लंबा पोस्ट लिखा कि, भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और हर बार मैदान पर कदम रखते ही अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करना- इसका असली मतलब शब्दों में बयां करना नामुमकिन है, लेकिन जैसा कि कहते हैं हर अच्छी चीज का अंत होना ही होता है और यही हो गया है। अपार कृतज्ञता के साथ मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। 

37 वर्षीय पुजारा ने अपने रिटायरमेंट नोट में लिखा कि, एक छोटे से शहर राजकोट का बच्चा होकर मैं अपने माता-पिता के साथ सितारों को छूने का सपना लेकर निकला था और भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने का ख्वाब देखा था। तब मुझे अंदाजा भी नहीं था कि ये खेल मुझे इतना कुछ देगा- अनमोल अवसर, अनुभव, उद्देश्य, प्यार और सबसे बढ़कर अपने राज्य और इस महान राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका। भारतीय जर्सी पहनना,राष्ट्रगान गाना और हर बार मैदान पर कदम रखते ही अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करना- इसका असली मतलब शब्दों में बयां करना नामुमकिन है, लेकिन जैसा कि कहते हैं हर अच्छी चीज का अंत होना ही होता है और यही हो गया है। कृतज्ञता के साथ मैंने निर्णय लिया है कि मैं भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले रहा हूं। 

पुजारा ने आगे लिखा कि, मैं बीसीसीआई और सौराष्ट्र क्रिकेट संघ का दिल से आभारी हूं। जिन्होंने मेरे करियर में मुझे अवसर और सहयोग दिया। जिन सभी टीमों,फ्रेंचाइजी और काउंटियों का मैं हिस्सा रहा उन सभी का भी मैं बराबर आभार मानता हूं। अपने मार्गदशकों, कोचों और आध्यात्मिक गुरु का अमूल्य मार्गदर्शन अगर ना मिला होता तो मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता। उनके प्रति मैं सदैव ऋणी रहूंगा। अपने सभी साथियों, सपोर्ट स्टाफ, नेट बॉलरों, विश्लेषकों, लॉजिस्टिक्स टीम, अंपायरों, ग्राउंड स्टा, स्कोररों मीडिया कर्मियों और उन सभी का भी बड़ा धन्यवाद, जो पर्दे के पीछे अथक परिश्रम करते हैं और हमें ये खेल खेलने में सक्षम बनाते हैं।

फिलहाल, पुजारा के करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद से 2023 तक उन्होंने 103 टेस्ट और सिर्फ 5 वनडे खेले। वनडे मैचों में वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए क्योंकि इस दौरान उन्होंने वनडे मैचो में महज 15 रन ही बनाए थे। वे 2013 से 2014 तक इस फॉर्मेट में खेले थे। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी उन्हें मौका नहीं मिला। वहीं 103 टेस्ट मैचों में पुजारा ने 7195 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक और 3 दोहरे शतक शामिल हैं।  

शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top