भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का असर दोनों देशों के लोगों पर भी दिखा था। भारतीय सेना के कड़े रुख के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए नजर आए थे। अब पाकिस्तान का एक अन्य पूर्व क्रिकेटर भी भड़काऊ भाषण देने के कारण चर्चा में आ गया है। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारतीय टीम एशिया कप 2025 में नहीं खेलेगी। हालांकि, बीसीसीआई ने इन सभी दावों को खारिज कर दिया है। इस बीच तनवीर अहमद के बीसीसीआई पर बयान ने बवाल मचा दिया है।
तनवीर अहमद 2010-2013 तक पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के लिए खेले थे। इस दौरान उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में 170 रन बनाने के साथ-साथ 17 विकेट भी लिए। वहीं 2 वनडे मैचों में उन्होंने 18 रन बनाए और 2 विकेट लिए थे।
तनवीर अहमद ने जहर उगलते हुए कहा कि, बीसीसीआई ने एशिया कप खेलने से मना कर दिया है। बीसीसीआई मतलब मोदी। बीसीसीआई रोट खाने, पानी पीने के लिए भी जैसे मोदी से पूछता है, खासतौर पर पाकिस्तान के मामले में।
तनवीर अहमद ने आगे कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पहले भी बड़े फैसले लेता रहा है और अब भी उसे ऐसा ही करना चाहिए। उन्होंने कहा कि, ये टूर्नामेंट खेलने से किसी बोर्ड ने मना नहीं किया है। सिर्फ भारत में मना किया है और जो टीम मना करती है, उसे मेरी नजर में उठाकर किनारे कर देना चाहिए, ठीक वैसे जैसे दूध से मक्खी को निकाल कर बाहर कर दिया जाता है।
भारतीय टीम के एशिया कप में ना खेलने की अफवाहें पर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एनआई के हवाले से बताया कि ये खबर हमारे संज्ञान में आई है कि बीसीसीआई अपनी टीम को एशिया कप 2025 खेलने नहीं भेजेगी। बीसीसीआई सचिव सैकिया ने साफ कर दिया है कि इस तरह की अफवाहें झूठी हैं।