पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। दरअसल, बाबर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लाहौर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। इस दौरान उन्होंने शुभमन गिल को पछाड़ दिया फिर भी फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
पहली पारी में बाबर आजम ने 23 रन बनाए। दूसरी पारी में वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन 72 गेंदों में 42 रन ही बना पाए और अपना विकेट गंवा बैठे। अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके मारे थे। उनका विकेट कगिसो रबाडा ने झटका।
वहीं बाबर ने इस पारी के दौरान भारत की टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल को पछाड़ दिया। वह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 3000 रन पूरे करने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। एशियाई क्रिकेटरों में टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बाबर के नाम ही हैं। उन्होंने 3021 रन बनाए हैं, उनके बाद गिल के नंबर है जो 2826 रन बनाने में सफल रहे हैं। तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत हैं जिनके नाम 2731रन हैं। रोहित शर्मा चौथे स्थान पर हैं जिन्होंने 2716 रन बनाए हैं।
इस कामयाबी के बाद भी बाबर की जमकर ट्रोलिंग हो रही है। सोशल मीडिया पर बाबर को जमकर कोसा जा रहा है और उनके किंग वाले तमगे पर सवाल उठ रहे हैं। इसका कारण बाबर का लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक न जमाना है। बाबर ने 74 इंटरनेशनल पारियों में इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं जमाया है। जिस कारण उन्हें ट्रोलर्स के निशाने पर आना पड़ा।