पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक बार फिर बदलाव होने वाला है। एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को फाइनल तक पहुंचाने वाले कप्तान सलमान अली आगा मुश्किल में हैं। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सलमान को टी20 टीम की कप्तानी से हटाने का फैसला कर लिया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर शादाब खान अब जल्द ही पाकिस्तान की टी20 टीम में वापसी करने वाले हैं और वो इस फॉर्मेट में नए कप्तान बन सकते हैं।
पीसीबी शादाब खान को टी20 फॉर्मेट में लंबे समय के लिए कप्तान बनाना चाहता है। एशिया कप 2025 के बाद सलमान अली आगा के टी20 क्रिकेट में खराब प्रदर्शन को लेकर चर्चा हुई। शादाब इस समय कंधे की सर्जरी के बाद रिहैब में हैं। जो अगले महीने पूरा हो जाएगा।
फिलहाल, शादाब खान ने पाकिस्तान के लिए 6 टेस्ट, 70 वनडे और 112 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 1947 रन बनाए और 211 विकेट झटके। वो आखिरी बार मई-जून में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में खेले थे। सर्जरी से पहले शादाब टी20 टीम के उपकप्तान थे। 27 वर्षीय शादाब पहले भी टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान की कप्तानी कर चुके हैं।
अगले साल टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी टीम को काफी मुकाबले खेलने हैं। इसमें जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घरेलू टी20 सीरीज भी शामिल है। इसके अलावा चर्चा है कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए शाहीन शाह अफरीदी को आराम दिया जाएगा जबकि हारिस रऊफ को ड्रॉप किया जा सकता है।