Sorting by

×

ताज पहने नहीं, कमाए जाते हैं… इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर किसने की शुभमन गिल की तारीफ

विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद शुभमन गिल को टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी सौंपी गई। अपनी कप्तानी में दूसरे ही टेस्ट में भारतीय क्रिकेट के प्रिंस ने बल्ले से साबित कर दिया कि टीम इंडिया में नए किंग की दस्तक हो गई है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले लीड्स टेस्ट में शतक और अब एजबेस्टन टेस्ट में दोहरा शतक। उनकी 269 रन की ऐतिहासिक पारी का हर तरफ इस्तकबाल हो रहा है। लेकिन संभवत: सबसे प्यारा संदेश उनके गृह राज्य के क्रिकेट एसोसिएशन का है। 
गिल के दोहरे शतक पर पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने उनके सबसे पहले टीवी इंटरव्यू का क्लिप एक्स पर शेयर किया है। तब गिल शुरुआती किशोरावस्था में थे। बमुश्किल 15 साल के। लेकिन उस क्लिप के साथ पीसीए ने जो लिखा है कि वो किसी का भी दिल जीत लेगा। 
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने एक्स पर पोस्ट किया कि, हां शुभमन गिल आपने सिर्फ नेतृत्व ही नहीं किया बल्कि आपने राज किया। पंजाब के ह्रदय से लेकर भारतीय क्रिकेट की आत्म तक। आपने दुनिया को दिखाया है कि मैदान पर राजसीपन कैसा होता है। सिर्फ कप्तान ही नहीं, एक ताकत, एक आग, एक सुनहरा भविष्य। ताज पहने नहीं जाते उन्हें कमाया जाता है। और आज आपका ताज सबसे ज्यादा चमक रहा है। 
 
पीसीए ने गिल के पहले टीवी इंटरव्यू का क्लिप जारी किया है जिसमें वह टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी के बारे में किसी बहुत अनुभवी और मंझे हुए बल्लेबाज के तौर पर बातचीत करते दिख रहे हैं। वह कहते दिख रहे हैं कि टेस्ट क्रिकेट है, अगर आप जल्दी आउट हो गए तो पूरे आपको बाहर बैठना पड़ता है। उस समय वह बता रहे हैं कि उनका असल मकसद इंडिया का मैच खेलना है। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top