Sorting by

×

डिकॉक की ताबड़तोड़ पारी से दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को सात रन से हराया

सेंट लूसिया। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक की 65 रन की आक्रामक पारी के बाद केशव महाराज की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर आठ चरण में ग्रुप बी के मैच में गत चैम्पियन इंग्लैंड को सात रन से हराया। डिकॉक ने अपनी 38 गेंद की पारी में चार चौके और इतने ही छक्के जड़े। उनके अलावा सिर्फ डेविड मिलर ही दक्षिण अफ्रीका के लिए तेजी से रन बना पाये। उन्होंने 28 गेंदों में 43 रन की परी में चार चौके और दो छक्के लगाये। 
दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट पर 163 रन बनाने के बाद इंग्लैंड को छह विकेट पर 156 रन पर रोक दिया। इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रुक्स (53) और लियाम लिविंगस्टोन (33) ने पांचवें विकेट के लिए 42 गेंद में 78 रन की साझेदारी की लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने वापसी कर मैच को जीत लिया। ब्रुक्स ने 37 गेंद की पारी में सात चौके लगाये तो वहीं लिविंगस्टोन ने 17 गेंद की पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़ें। दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने चार ओवर में 25 और कागिसो रबाडा ने 32 रन देकर ने दो-दो विकेट लिये। एनरिच नोर्किया और ऑटनील बार्टमैन को एक-एक सफलता मिली। 
लक्ष्य का पीछा करते हुए फिल सॉल्ट (11) ने पहले ओवर में यानसेन के खिलाफ छक्का जड़ा लेकिन अगले ओवर में रबाडा ने उन्हें चलता कर दिया। रीजा हेंड्रिक्स ने बायीं ओर ड्राइव लगाकर उनका शानदार कैच लपका। क्रीज पर आये जॉनी बेयरस्टो (16) ने यानसेन जबकि कप्तान जोस बटलर (17) ने महाराज के खिलाफ चौके लगाये। इस बीच चौथे ओवर में रबाडा की गेंद पर क्लासेन ने बेयरस्टो का कैच टपका कर जीवनदान दिया लेकिन वह फायदा नहीं उठा सके। महाराज ने बेयरस्टो और बटलर को चलता कर मैच में दक्षिण अफ्रीका का शिकंजा कस दिया। 
उन्होंने नोर्किया के हाथों कैच कराकर बेयरस्टो को पवेलियन भेजा जबकि बटलर का कैच क्लासेन ने लपका।  बार्टमैन ने 11वें ओवर में मोईन की 10 गेंद में नौ रन की पारी को खत्म किया। इंग्लैंड की टीम 11वें ओवर में 61 रन पर चार विकेट गंवा कर मुश्किल में थी। हैरी ब्रुक और लियाम लिविंगस्टोन की जोड़ी ने इसके बाद 14वें ओवर तक संभल कर बल्लेबाजी की और जब इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी 36 गेंद में 77 रन की जरूरत थी तो उन्होंने आक्रामक रुख अपनाया। लिविंगस्टोन ने रबाडा के खिलाफ छक्का लगाया जबकि ब्रुक ने दो चौके जड़ें, जिससे टीम ने 15वें ओवर में 18 रन बटोर कर रनों का शतक पूरा किया। 
ब्रुक ने आक्रामक अंदाज जारी रखते हुए नोर्किया के खिलाफ भी दो चौके लगाकर दबाव कम किया। लिविंगस्टोन ने 17वें ओवर में बार्टमैन के खिलाफ लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाकर मैच में इंग्लैंड की वापसी करायी।  इंग्लैंड को अब आखिरी तीन ओवर में 25 रन चाहिए थे लेकिन रबाडा ने चार देकर लिविंगस्टोन को स्टब्स के हाथों कैच कराया तो वहीं  यानसेन ने सिर्फ सात रन खर्च किये। नोर्किया ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर ब्रुक को आउट कर इंग्लैंड पर दबाव बना दिया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पारी में डिकॉक ने दूसरे ओवर में मोईन के खिलाफ चौका और छक्का लगाने के बाद आर्चर की लगातार गेंदों पर दो छक्के और चौका लगाकर हाथ खोला। 
पारी के इस चौथे ओवर में रीजा हेंड्रिक्स ने भी चौका लगाया जिससे दक्षिण अफ्रीका ने 21 रन बटोरे। डिकॉक ने छठे ओवर में सैम कुरेन के खिलाफ अपनी पारी का चौथा छक्का लगाया जिससे दक्षिण अफ्रीका ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 63 रन बना लिये। उन्होंने अगले ओवर में एक रन चुरा कर 22 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों छोर से आदिल राशीदऔर मोईन अली की स्पिन गेंदबाजी ने दक्षिण अफ्रीका की रनगति पर अंकुश लगाया। इस बीच राशीद की गेंद पर डिकॉक को जीवनदान भी मिला जब मार्क वुड ने कैच पकड़ने के दौरान गेंद को मैदान में सटा दिया। 
उन्होंने मोईन के खिलाफ अगले ओवर में चौका लगाया लेकिन इस गेंदबाज ने हेंड्रिक्स को आउट कर पहले विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी को तोड़ा। हेंड्रिक्स 25 गेंद में 19 रन की बना सके। रनगति को फिर से बढ़ाने के लिए दक्षिण अफ्रीका ने हेनरिच क्लासेन (आठ) को तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए भेजा लेकिन बटलर ने विकेट के पीछे से गेंदबाजी छोर पर बेहतरीन थ्रो के साथ उन्हें रन आउट कर दिया। बटलर ने इसके बाद गेंद आर्चर को थमाई और इस तेज गेंदबाज ने डिकॉक को आउट कर उनके फैसले को सही साबित किया। बटलर ने शानदार कैच लपक कर उनकी पारी को खत्म किया। 
 

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup । Hope की धमाकेदार पारी, वेस्टइंडीज की अमेरिका पर बड़ी जीत

राशीद ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम (एक) को चलता किया जिससे टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 86 रन से 15वें ओवर में चार विकेट पर 115 रन हो गया। विकेटों के पतन के बीच मिलर ने एक छोर संभालने के साथ बड़ा शॉट खेलना जारी रखा। आर्चर ने आखिरी ओवर में लगातार गेंदों पर मिलर और मार्को यानसेन (शून्य) का विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को 163 रन पर रोक दिया।
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top