ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी नाथन लियोन ने साफ कर दिया है कि वह अभी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट नहीं लेंगे। साथ ही इस दौरान उन्होंने अपनी आखिरी इच्छा भी बताई है। लियोन ने बताया है कि वह अपने बेहतरीन करियर को विराम देने से पहले भारत में एक टेस्ट सीरीज जीतना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार भारत में साल 2004 में टेस्ट सीरीज जीती थी। इसके बाद से टीम ने कुछ मैच जरूर जीते हैं लेकिन टेस्ट सीरीज भारत की मेजबानी में जीतने में अब भी कामयाब नहीं हुई है।
138 टेस्ट मैचों में 556 विकेट ले चुके 37 वर्षीय नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल ऑफ स्पिनर हैं। वे भारत के खिलाफ 32 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इन मैचों में उनको 130 विकेट भी मिले हैं, लेकिन वे कभी भी भारत में टेस्ट सीरीज जीतने का हिस्सा नहीं रहे। ऑस्ट्रेलिया ने 2004-05 में आखिरी बार भारत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया था। इसके बाद से भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में घर पर हार नहीं मिली। जब भारत आखिरी बार अपनी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज हाा था तो उस समय नाथन लियोन प्रोफेशनल क्रिकेट भी नहीं खेलते थे।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने नाथन लियोन के हवाले से कहा कि, मैंने हमेशा कहा है कि मैं भारत में टेस्ट सीरीज जीतना चाहता हूं। मैं इंग्लैंड में भी टेस्ट सीरीज जीतना चाहता हूं। हमें कुछ सालों में ये मौका मिलेगा लेकिन हमें टेस्ट दर टेस्ट खेलना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि हम वेस्टइंडीज में सब कुछ सही कर रहे हैं। फिर हमें एशेज के साथ घर पर एक बेहतरीन समर सीजन मिलेगा, लेकिन एक और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल निश्चित रूप से मेरे कार्ड पर होगा, अगला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2027 में खेला जाना है जो अब से दो साल दूर है।