भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले शमी ने हाल ही में अपने टखने की सर्जरी कराई थी। जिसके चलते उन्हें रिकवरी में अभी काफी समय लगने वाला है।
शमी ने इंग्लैंड में अपने टखने की सर्जरी कराई थी। इसके बाद से ही उनके आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप में शामिल नहीं होने की चर्चाएं शुरू हो गई थी। अब बीसीसीआई सचिव जय शाह ने खुद इसकी पुष्टी कर दी है। जय शाह ने पीटीआई से खुलासा किया है कि मोहम्मद समी आगामी टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल सकेंगे और साल के आखिर में ही वापसी कर सकेंगे।
जय शाह ने पीटीआई से कहा कि, शमी की सर्जरी हो गई है, वह भारत वापस आ गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए शमी की वापसी की संभावना है। केएल राहुल को इंजेक्शन की जरूरत है, उन्होंने रिहैब शुरू कर दिया है और एनसीए में हैं।
बांग्लादेश की टीम सितंबर में भारत दौरे पर होगी। यहां 2 टेस्ट मैच और 3 टी20 मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी। इस बीच मोहम्मद शमी के पास रिकवर होने के लिए करीब 6 महीनों का समय होगा।
पिछले साल, शमी ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे थे। ये मेगा इवेंट भी उन्होंने टखने की चो के साथ ही खेला था।